दुर्ग

वार्षिक साधारण सभा में वार्षिक प्रतिवेदन- आडिट नोट पारित
02-Jan-2024 3:37 PM
वार्षिक साधारण सभा में वार्षिक प्रतिवेदन- आडिट नोट पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 जनवरी। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, दुर्ग की 35 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक रविवार को प्रात: 11 बजे, विद्यापीठ कॉलेज, मालवीय नगर दुर्ग में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी के. ए. एलेक्सेण्डर द्वारा किया गया तथा बैठक की अध्यक्षता बैंक के प्राधिकृत अधिकारी मुकेश कुमार ध्रुव, संयुक्त पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ दुर्ग संभाग-दुर्ग द्वारा किया गया। अध्यक्ष महोदय जी ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित सभासदों का आगामी नववर्ष की बधाई देते हुये कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में हो रहे लगातार परिवर्तन तथा विषम परिस्थितियों में भी बैंक अपने समस्त दायित्वों के निर्वहन करने में सफल रहा है तथा बैंक की उतरोत्तर प्रगति के लिए सभी प्रतिनिधि सदस्यों से सहयोग की कामना की।

सभा में वर्ष 2022-23 के वार्षिक प्रतिवेदन एवं आडिट नोट सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैंक के स्थापना वर्ष 1990 के समय 2584 सदस्य संख्या, अंश पूंजी 4.67 लाख एवं अमानतें 6.71 लाख थी जो कि दिनांक 31.03.2023 में सदस्य संख्या 5726, अंश पूंजी 121.52 लाख, अमानतें 3040.32 लाख एवं वितरित ऋण 1290.84 लाख हो गई है। प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति में भी बैंक द्वारा वर्ष 2022-23 में 14.43 लाख रूपये का लाभ कमाया गया। वर्ष 2022-23 के शुद्ध लाभ के विभाजन तथा स्वीकृत बजट से अधिक व्ययों की स्वीकृति एवं वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। गत वर्ष की की भांति वर्ष 2022-23 के लिए भी सर्वसम्मति से 10 प्रतिशत लाभांश स्वीकृति किया गया।

तत्पश्चात वर्ष 2024-25 हेतु कार्य योजना का निर्धारण किया गया जिसके अनुसार 150 नये सदस्य बनाने, अंशपूंजी 3.00 लाख बढ़ाने एवं अमानतों तथा ऋणों में 3-3 करोड़ की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में उपस्थित प्रत्यायुक्त सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news