दुर्ग

विधायक व आयुक्त ने स्वच्छता दीदीयों को फूल से सम्मानित कर नए साल को यादगार बनाया
02-Jan-2024 3:43 PM
विधायक व आयुक्त ने स्वच्छता दीदीयों को फूल से सम्मानित कर नए साल को यादगार बनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 जनवरी।
नये वर्ष की पहली सुबह 60 वार्डो के अंतर्गत गली -मोहल्लों में सुबह घर के सामने पहुँची वार्डो के लोगों ने उन्हें फूल देकर सम्मानित किया। स्वच्छता दीदीयों के सम्मान में नववर्ष की पहली सुबह स्वच्छता दीदीयों का फूल देकर सैकड़ों से अधिक परिवारों ने सम्मानित किया। 

शहर के वार्डों के पार्षदों व नागरिको ने शाल,श्रीफल व फूल देकर सम्मान किया। इसके लिये सफाई दीदीयों ने नागरिकों का आभार माना। नव वर्ष की मंगलमय बेला पर आज दिन की शुरुआत स्वच्छता दीदीयों का शहर विधायक गजेंद्र यादव,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, सभापति राजेश यादव,अब्दुल गनी,दीपक साहू, जयजोशी, मनदीप सिंह भाटिया,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, अजीत वैध, अरुण सिंह,शिवेंद्र परिहार, बिजेंद ्रभारद्वाज,राकेश सेन, काशीराम कोसरे,काशीराम रात्रे,नजहत परवीन, बृजलाल पटेल,मनीष साहू,श्रद्धा सोनी,व जनप्रतिनिधियों व सहायक अभियंता आरके पलिया, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व अधिकारियों ने भी सम्मान किया।

इस अवसर विधायक गजेंद्र यादव ने स्वच्छता दीदियों का सम्मान करते हुए कहा महामारी के दौरान भी स्वच्छता दीदीयों ने अपना काम किया और शहर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका अदा की।हर मौसम में घरों से निकलने वाले कूड़े कचरे एकत्र कर शहर को क्लीन सिटी बनाने में दीदियों का योगदान है। सभापति राजेश यादव कहा उनका सम्मान करना हमारा हक बनता है।इस मुहिम को एक बेहतर शुरुवात करने के लिए साल का सबसे अच्छा दिन फूल देकर स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि स्वच्छता दीदीयों के बिना स्वच्छता अभियान अधूरा है। वास्तव में स्वच्छता का काम यही लोग करते हैं। ऐसे कर्मियों को सम्मान की दृष्टि से देखने के लिए उनका सम्मान जरूरी है। स्वच्छता दीदीयों ने शहर की सूरत बदल दी है। वहां की स्वच्छता दीदीयां कचरे का निस्तारण कर मोहल्ले कालोनी की सडक़ों, गलियों और चौक-चौराहों को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news