बेमेतरा

साप्ताहिक जनदर्शन में पहुँचे लोग, शिकायतों को दूर करने आवेदन
16-Jan-2024 3:14 PM
साप्ताहिक जनदर्शन में पहुँचे लोग, शिकायतों को दूर करने आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 जनवरी। विधानसभा निर्वाचन सामान्य निर्वाचन के चलते स्थगित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन नव पदस्थ कलेक्टर रणबीर शर्मा की पहल पर फिर सोमवार से शुरू हुआ। आधा सैकड़ा लोगों ने विभिन्न समस्याओं, शिकायत संबंधी आवेदन दिये। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र से आए आम नागरिकों की की समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुना। संबंधित को निराकरण का भरोसा दिया।

कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम पंचायत अमोरा निवासी लोकसिंह वर्मा ने नल जल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम माटरा निवासी देवलाल वर्मा ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम हरिहरपुर निवासी सुनीता देवी राजपूत ने रबी फसल 2022-23 के बीमा राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया।

ग्राम पंचायत करमसेन में प्राथमिक शाला भवन स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन दिए। इसके अलाया कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान कराने, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, धान की फसल बलपूर्वक काटकर चोरी करने वाले के उपर कार्रवाई करने, शौचालय निर्माण की राशि प्रदाय करने, सडक़ निर्माण में हुए नुक्सान का क्षतिपूर्ति करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

जनदर्शन में अपर कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news