दुर्ग

हाइब्रीड किस्म के सरसों की फसल देख किसानों के चेहरे में आई रौनक
07-Feb-2024 3:07 PM
हाइब्रीड किस्म के सरसों की फसल देख किसानों के चेहरे में आई रौनक

जिले पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्र से अधिक में किसान ले रहे सरसों की फसल

गत वर्ष की तुलना में बढ़ा रकबा

दुर्ग, 7 फरवरी। हाइब्रीड किस्म के सरसों की फसल देख किसान के चेहरे में रौनक आ गई है उन्हें पिछले साल की तुलना काफी अच्छा उत्पादन मिलने की उम्मीद है। जिले के किसान 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्र  में सरसों की फसल ले रहे हैं। गत वर्ष जिले में किसानों ने 3870 हेक्टेयर में सरसों की फसल ली थी, जिस लिहाज से जिले में गत वर्ष की तुलना में सरसों का रकबा इस बार 1230 हेक्टेयर बढ़ गया है।

बोरीडीह निवासी कृषक वेदनारायण साहू ने बताया कि उन्होंने 10 एकड़ में सरसों की फसल ली है वे कई साल से सरसों की फसल लेते आ रहे हैं पहले  देशी किस्म के सरसों का उत्पादन लेते थे इस साल उन्होंने पूरे क्षेत्र में सरसों के हाइब्रीड किस्म पायोनियर45 एस46 का उत्पादन ले रहे है इसके पौधे फलों से लद कर झूक गए हैं उनका कहना है के उन्हें पौधे में लगे फलो के हिसाब से प्रतिएकड़ 8क्विंटल तक उत्पादन आने की उम्मीद है जबकि पूर्व में डेढ़ - दो क्विंटल तक ही उत्पादन मिल पाता था उनका कहना कि गत वर्ष उन्होंने ग्राम करगाडीह में इसकी फसल देखी तभी से इसकी फसल लेने का निर्णय किया उन्होंने बताया इसमें भी लागत लगभग पहले की तरह आया है मगर उत्पादन कई गुना बढऩे की उम्मीद है

बंदर , चूहा व पशु भी नहीं पहुंचाते नुकसान
श्री साहू का कहना है कि सरसों की फसल को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है बंदर भी इसे नहीं खाते हैं न ही चूहा एवं पशु नुकसान पहुंचाता है पानी भी कम लगता है वहीं कीमत भी अच्छी मिल जाती है लगभग 5 हजार प्रति क्विंटल के हिसाब से यह बिक जाता है

इस बार अन्य फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर अब तक कोई निर्देश नहीं
जिला विपणन अधिकारी भौमिक बघेल का कहना है कि पिछले साल धान के अलावा अरहर, मूंग एवं उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर निर्देश दिए गए थे शासन के निर्देश अनुसार धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी पूरी हो गई है मगर इस बार  अरहर , मूंग, उड़द या सरसों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदी के संबंध में अब तक कोई निर्देश नहीं आया है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news