दुर्ग

व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम खेल-महापौर
08-Feb-2024 2:08 PM
व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम खेल-महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 फरवरी।
67वीं राष्ट्रीय शालेय गतका खेल के समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह में महापौर नीरज पाल ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। इस खेल प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंकों के साथ पंजाब प्रांत चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है।

 इस्पात नगरी भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 के खेल मैदान में 4 से 7 फरवरी तक चले इस खेल आयोजन में छत्तीसगढ़, विद्या भारती, तेलंगाना, पंजाब, मध्यप्रदेश, झारखंड, गुजरात, दिल्ली, सीबीएसई और असम राज्यों के कुल 261 खिलाड़ी और लगभग 150 आफिशियल्स प्रतियोगिता में भाग लिए। 

खेल परिणाम 17 वर्ष बालिका फरी-सोटी टीम खेल गोल्ड मेडल पंजाब (हरमनदीप कौर,मानवीर सिंह, गुरविंदर कौर, प्रभजोत कौर), सिल्वर मेडल छत्तीसगढ़ (डिम्पल कौर, अविनी मिश्रा,ईशा ध्रुव, अशी लकड़ा) और ब्रॉन्ज मेडल सीबीएसई (एकामरप्रीत कौर, जसमीत कौर, मनकिरत कौर)अंडर 17 बालक टीम गोल्ड मेडल सीबीएसई (गुरप्रीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, भूपिंदरजीत सिंह),सिल्वर मेडल छत्तीसगढ़ (अर्शदीप सिंह, हर्षदीप सिंह, मनजोत सिंह, चंद्रशेखर यादव) तथा ब्रॉन्ज मेडल झारखंड (वेदांत भारद्वाज, मोहन कुमार पांडेय, रौशन कुमार)अंडर 19 बालक फरी-सोटी टीम गोल्ड मेडल पंजाब कुशालदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, गुरधानी सिंह, युवराज सिंह), सिल्वर मेडल छत्तीसगढ़ (रणवीर सिंह, सोहेल मिरी, निलेश यदू, करनदीप सिंह) तथा ब्रॉन्ज मेडल दिल्ली (पवनीत सिंह नारंग, अर्शदीप सिंह, गुरमान सिंह सैनी,गुरजस सिंह), अंडर 19 बालिका फरी-सोटी टीम खेल गोल्ड मेडल पंजाब, सिल्वर मेडल छत्तीसगढ़ और ब्रॉन्ज मेडल झारखंड। 

कार्यक्रम मं शंकराचार्य विद्यालय हुडको और सेजस बालाजीनगर के बच्चों की 12 मासी छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य ने सबका मन मोह लिया। 
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहा- 17 वर्ष बालक : प्रथम-सीबीएसई, द्वितीय-पंजाब, तृतीय-दिल्ली 
बालिका: प्रथम-पंजाब, द्वितीय-छत्तीसगढ़, तृतीय-सीबीएसई
19 वर्ष बालिका : प्रथम-पंजाब, द्वितीय-छत्तीसगढ़, तृतीय-झारखंड 
बालक : प्रथम-पंजाब, द्वितीय-छत्तीसगढ़, तृतीय-मध्यप्रदेश एवं तेलंगाना रहे।

इस अवसर पर निगम महापौर परिषद के सदस्य सीजू एंथोनी, उप संचालक शिक्षा दुर्ग संभाग प्रवाश बघेल, वी नारायण स्वामी, सहायक संचालक क्रीड़ा छत्तीसगढ़ अनिल मिश्रा, सहायक संचालक क्रीड़ा दुर्ग संभाग कल्पना स्वामी, सहायक क्रीड़ा अधिकारी जिला दुर्ग तनवीर अकील सभी राज्यों के खेल अधिकारी, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक/ शिक्षिकाएं, खिलाड़ी बच्चे शामिल हुए।। कार्यक्रम का संचालन नरोत्तम साहू और छाया प्रकाश राव ने किया तथा आभार प्रदर्शन उप संचालक शिक्षा दुर्ग जिला अमित घोष ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news