दुर्ग

विकसित भारत संकल्प यात्रा 2 का शुभारंभ
08-Feb-2024 3:13 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा 2 का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 फरवरी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 नेहरू नगर जोन-1 क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र खमहरिया एवं उत्कल गार्डन मॉडल टाउन में शिविर के प्रथम दिवस 439 आवेदन प्राप्त किये गये। महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई उपस्थित लोगों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया इसके पूर्व अतिथियों ने भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किये। 

 विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 का प्रारंभ निगम क्षेत्र के खम्हरिया में प्रात: 9 बजे एवं उत्कल गार्डन मॉडल टाउन में दोपहर 2 बजे किया गया। जिला भाजपा अध्यक्ष भिलाई महेश वर्मा, आयुक्त देवेश कुमार धु्रव, विधायक प्रतिनिधि श्राद्रिका पाढ़ी, विजय जायसवाल ने फिता काटकर शुभारंभ किया। 

शिविर स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना, जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए गए है। 

शिविर के प्रथम दिवस 2870 नागरिकगण शिविर स्थल पर उपस्थित हुए जिसमें से 439 लोगों ने विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने हेतु आवेदन प्राप्त किये और जमा किए।
 कार्यक्रम में निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news