दुर्ग

भिलाई-दुर्ग में हेलमेट कार्रवाई का दिखने लगा असर
08-Feb-2024 3:54 PM
भिलाई-दुर्ग में हेलमेट कार्रवाई का दिखने लगा असर

80 फीसदी बाइक चालक हेलमेट पहने आए नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 8 फरवरी। सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में बिना हेलमेट वाहन चालन के दौरान सड़क़ दुर्घटना होने पर मृत्यु दर को रोकने जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही के दिये सख्त निर्देश के परिपालन में यातायात पुलिस एवं थाने के बल के द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

विगत दिनों वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भी इस अभियान से जुड़े और उन्होंने लोगों को नि:शुल्क हेलमेट वितरण कर जागरूक किया था। परिणाम स्वरूप अब हर 10 में से 8 लोग हेलमेट धारण कर सडक़ पर चल रहे हैं।

डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि हेलमेट अभियान का व्यापक असर दिखाई पड़ रहा है परंतु अभी भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिन्हें समझाइश दे चालानी कार्रवाई की जा रही है।

ज्ञात हो कि हेलमेट के इस अभियान में 1 फरवरी से लगातार कार्रवाई जारी है। आज तक दुर्ग पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 1608 चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194 (घ) के तहत कार्यवाही की है। जो लोग अभी भी हेलमेट पहन कर नहीं चल रहे हैं, उन पर यातायात पुलिस दुर्ग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

यातायात पुलिस दुर्ग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वह चालान के डर से नहीं स्वयं की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news