दुर्ग

डीएमएफ से कराए जा रहे कार्यों की जांच के लिए तकनीकी समिति का गठन
08-Feb-2024 3:59 PM
डीएमएफ से कराए जा रहे कार्यों की जांच के लिए तकनीकी समिति का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 फरवरी।। डीएमएफ से कराए जा रहे कार्यों की जांच के लिए जिला स्तर पर तकनीकी समिति का गठन किया गया कलेक्टर ने समिति के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने निर्देश दिए है साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले एजेंसी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया

जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में हुई।  इसमें कलेक्टर ने डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने  खनिज विकास निधि राशि का उपयोग विकास कार्यो में करने को कहा। वहीं राशि स्वीकृत होने के पश्चात् लंबे समय से अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में प्रगतिरत निर्माण कार्यो एवं अपूर्ण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करते हुए निर्माण कार्यो की स्वयं समीक्षा करें। उन्होंने डीएमएफ मद से जीर्णोद्धार कार्य जैसे आंगनबाड़ी, इमारत व शौचालय इत्यादि कार्यो की जांच के लिए जिला स्तर पर तकनीकी समिति का गठन कर उक्त कार्यो का निरीक्षण कर अनुशंसा प्राप्त होने के बाद कार्यवाही करने  कहा।

 

नियमों की अनदेखी पर संबंधित

अधिकारी होंगे जिम्मेदार

 कलेक्टर ने अप्रारंभ कार्यों की सूची तैयार रखते हुए शासन के निर्देशों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि डीएमएफ अंतर्गत जो भी कार्य स्वीकृत किए गए हैं, इसमें शासन द्वारा निर्धारित निविदाओं के नियमों का पालन करते हुए कार्य करना है। किसी भी कार्य में नियमों की अनदेखी अथवा लापरवाही पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सखी वन स्टॉफ सेंटर में नाली निर्माण, आदिम जाति कल्याण विभाग को प्रयास विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, आईटीआई कैम्पस में पेयजल व्यवस्था, जामगांव (आर) में पंचायत भवन के जीर्णोद्धार का कार्य, सेजेस में अन्य निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news