रायपुर

रिंग रोड पर सुबह-सुबह दूध, सब्जी भरे मेटाडोर की भिड़ंत, एक मृत
12-Feb-2024 7:28 PM
रिंग रोड पर सुबह-सुबह दूध, सब्जी भरे मेटाडोर की भिड़ंत, एक मृत

आसपास के लोग सब्जी लूटने जुटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 फरवरी। सोमवार सुबह सुबह रिंग रोड -1 पर दो मेटाडोर के बीच भिड़ंत हो गई। इसमें एक के ड्राइवर की मौत हो गई। इस घटना से इस व्यस्ततम रोड पर घंटेभर ट्रैफिक जाम की स्थिति रही।

मिली जानकारी के अनुसार कच्ची  सब्जी भरा एक  सुबह एक मेटाडोर और दूसरा दूध पैकेट से ,भरा था। दोनों ही राजधानी आ रहे थे। भाठागांव,कुशालपुर के बीच रोड पर दोनो भिड़ गए। सुबह का समय और सूनी सडक़ पर दोनों की रफ्तार तेज थी। इस भिड़ंत में न केवल बोनेट का हिस्सा चपट गया। बल्कि एक मेटाडोर के ड्राइवर की मौत हो गई। तो दूसरी ओर इस भिड़ंत में सब्जी के गिरते ही आसपास के लोग सब्जी उठाने भी पहुंचने लगे।

लोग बाल्टी,थैली जो हाथ लगा उसमें सब्जी ले भागे। इस भिड़ंत की सूचना मिलने पुरानी बस्ती पुलिस ने मौके पर पहुंच व्यवस्था सम्हाली। पुलिस के मुताबिक एक मेटाडोर का ड्राइवर फरार हो गया। वहीं इस दुर्घटना से इलाके में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति रही।

तेलीबांधा में हिट एण्ड रन

इधर तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर हिट एण्ड रन का मामला हुआ है। एक तेज रफ्तार कार चालक युवा कारोबारी ईश्वर पिल्ले को कुचलकर फरार हो गया। ईश्वर अपनी कार से उतरकर रोड के दूसरी टपरी पर चाय पीने जा रहा था। पुलिस मरीन ड्राइव के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी ड्राइवर की तलाश कर

रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news