रायपुर

एनटीपीसी का बिजली कॉन्फ्रेंस आईपीएस-24 शुरू
13-Feb-2024 2:19 PM
एनटीपीसी का बिजली कॉन्फ्रेंस आईपीएस-24 शुरू

रायपुर, 13 फरवरी। एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सभागार, रायपुर में 13 से 15 फरवरी, 2024 तक  भारतीय विद्युत स्टेशन प्रचालन व अनुरक्षण, आईपीएस-2024 आज से शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 13 फरवरी-82 को सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन की पहली इकाई के चालू होने की वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष्य में किया गया है। एनटीपीसी समूह तब से पूरे भारत में 90 से अधिक स्थानों पर लगभग 74 गीगावॉट (जेवी सहित) तक बढ़ गया है, जिसमें थर्मल, गैस, हाइड्रो और नवीकरणीय शामिल हैं। इसका उद्घाटन केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने दिल्ली से वर्चुअल किया। 

ऊर्जा-कुशल प्रौद्योगिकियों से लेकर प्रचालन व अनुरक्षण वर्कफ़्लो को सुव्यवस्थित करने तक, ओ एंड एम सम्मेलन-2024 सुरक्षा, विश्वसनीयता और लागत प्रभावी बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए नवीन रणनीतियों को उजागर करेगा।

इस सम्मेलन के दौरान तकनीकी सत्र और प्रदर्शनियों भी आयोजन किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में, सम्मेलन को ट्रेंडिंग थीम के साथ जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस वर्ष का विषय सुरक्षित, विश्वसनीय और लागत प्रभावी बिजली उत्पादन के लिए ओ एंड एम प्रैक्टिस है।

इस कार्यक्रम में बिजली मंत्रालय, सीईए, सीईआरसी, एनटीपीसी और अन्य के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन में भारत और अन्य देशों के लगभग 75 विक्रेताओं के अलावा लगभग 700 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। टेक्नोगैलेक्सी लगभग 44 निर्माताओं द्वारा विकसित किए जा रहे उत्पादों का प्रदर्शन करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news