सरगुजा

करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड महिला गिरफ्तार
01-Mar-2024 9:00 PM
करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड महिला गिरफ्तार

  3 पहले ही पकड़े जा चुके हैं   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

अंबिकापुर,1 मार्च। ग्रामीणों को बोर खनन,कृषि कार्य तथा पशुपालन हेतु आवश्यक आर्थिक सहायता दिलाने के नाम पर एवं जमीन सम्बन्धी मामलों में करोड़ों की ठगी के मामले में फरार मास्टरमाइंड महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। इसके पूर्व पुलिस ने इसी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मास्टर माइंड लता खुटे एवं अन्य सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले पंजीबद्ध है। पुलिस टीम द्वारा आरोपिया के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लैपटॅाप, चेक बुक एवं दस्तावेज बरामद किये गए हैं।

आरोपी लता खुटे ने गांधीनगर के एक व्यक्ति से 19 डिसमिल जमीन बेचने की बात करते हुए 5 लाख रुपये अग्रिम राशि लेकर नोटरी के समक्ष अनुबंध किया गया, लता खुटे द्वारा जमीन की चौहद्दी एवं अनुमति लेने की बात बोलकर पुन: अलग-अलग किस्तों में 16 लाख रुपये आवेदकों से ली एवं जमीन रजिस्ट्री करने पर टाल मटोल कर रही थी। जमीन रजिस्ट्री में टाल मटोल करने पर शंका होने पर जमीन के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री होने पाया गया। इसके अलावा अन्य लोगों से जमीन रजिस्ट्री करने की बात बोलकर धोखाधड़ी कर कुल 21 लाख रुपये की ठगी की है।

इसी प्रकार गोड़े पैकरा  बलरामपुर एवं अन्य 2 से सरगुजा मार्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से ग्रामीण कृषकों को बोर खनन, मुर्गी पालन, पशु पालन व जैविक खेती हेतु आर्थिक सहयोग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई। मामले में तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका था। 

मुख्य आरोपिया घटना दिनांक से फरार चल रही थी, आरोपी महिला की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपिया लता खुटे  गंगापुर गांधीनगर को पकडक़र घटना के संबंध में पूछताछ की गई।

आरोपी महिला ने घटना करना स्वीकार किया। आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दस्तावेज, लैपटाप एवं चेक बुक बरामद किया गया है। मामले में अन्य निवेशकों के साथ धोखाधड़ी किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। निवेशकों को थाना तलब कर पूछताछ करने पर धोखाधड़ी की रकम बढऩे की आशंका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news