रायपुर

जॉब की कमी नहीं, छात्राओं को कौशल विकास में काम करना चाहिए
07-Mar-2024 6:12 PM
जॉब की कमी नहीं, छात्राओं को कौशल विकास में काम करना चाहिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 मार्च। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय के प्लेसमेंट और कैरियर काउंसलिंग सेल ने  प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया। इसमेंरोजगार कार्यालय का सहयोग रहा । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने छात्राओं से कहा कि अधिक संख्या में इसका लाभ लेना चाहिए ।

विशेष रोजगार कार्यालय की डिप्टी डायरेक्टर डॉ श्रीमती शशिकला अतुलकर  ने कहा कि जॉब की कमी नहीं है योग्य आवेदकों की कमी है इसलिए छात्राओं को कौशल विकास में काम करना चाहिए ।

महाविद्यालय में टेक्नो टास्क , एनआईआईटी लिमिटेड , क्रेडिट एक्सेस ये तीन  कंपनी प्लेसमेंट के लिए आईं।

टेक्नो टास्क में कंज्यूमर सपोर्ट , माइक्रोफाइनेंस  आदि में जॉब दी गई । कैंप संयोजक डॉ शीला श्रीधर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वाणिज्य की विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका अग्रवाल , डॉ. शिप्रा बैनर्जी, डॉ. कल्पना मिश्रा , डॉ. रितु मारवाह , डॉ. गौतमी भतपहरी, डॉ रमा सरोजिनी ,किरण देवांगन , प्रीति जायसवाल ने आयोजन में योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news