रायपुर

उभरते उद्यमियों के लिए निगम की ट्रिपल आईटी में शी हब संगोष्ठी
20-Mar-2024 6:49 PM
उभरते उद्यमियों के लिए निगम की ट्रिपल आईटी में शी हब संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मार्च। ट्रिपल आईटी रायपुर के सभागार में महिला उद्यमिता कार्यक्रम शी हब विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इसमें  निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा मे  छात्रों को जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार नगर निगम उभरते उद्यमियों का समर्थन कर रहा है.माय ट्री स्कूल के संस्थापक रोहित कश्यप ने नवाचार की संस्कृति को विकसित करने के महत्व पर बात की. उन्होंने छात्रों को यह सलाह दी कि वे अपने विचारों का पालन करें और उद्यमी बनने का प्रयास करें।स्टार्टअप इनोवेशन  प्रभारी (इनोवेशन) सोहन गुप्ता ने उद्यमियों के लिए सह-कार्यशील केंद्र स्थापित करने की पहल के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को इस केंद्र का उपयोग करने और अपने व्यवसायों को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 ऊष्मायन केंद्र के प्रमुख डॉ. अमित कुमार  ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिए और उन्हें सलाह दी कि वे शी हब कार्यक्रम का लाभ उठाएं.यह संगोष्ठी महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक सफल प्रयास था। छात्रों को स्टार्टअप, इनोवेशन और शी हब कार्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली।  उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि यह कार्यक्रम भविष्य में कई सफल महिला उद्यमियों को जन्म देगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news