दुर्ग

भारती विवि में एनईपी, चुनौतियां और अवसर पर विशेष व्याख्यान
25-Apr-2024 2:31 PM
भारती विवि में एनईपी, चुनौतियां और अवसर पर विशेष व्याख्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 अप्रैल।
भारती विवि दुर्ग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन.ई.पी.) 2020: चुनौतियां और अवसर विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग ने विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा के प्रारूप में बदलाव करके भारत की शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना है। इस नीति के तहत वर्ष 2030 तक सकल नामांकन अनुपात को सौ फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है। 

उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र पर सकल घरेलू उत्पाद के 6 प्रतिशत हिस्से के सार्वजनिक व्यय का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और देश को ज्ञान का सुपर पॉवर बनाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. निधि वर्मा और डॉ. चांदनी अफसाना द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news