दुर्ग

प्रशिक्षण में गैरहाजिर 10 अफसर निलंबित
25-Apr-2024 4:03 PM
प्रशिक्षण में गैरहाजिर 10 अफसर निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदान दल अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (बी.आई.टी.) दुर्ग में विगत 12 एवं 13 अप्रैल को आयोजित की गई थी। प्रशिक्षण में 10 अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित नहीं हुए। प्रशिक्षण तिथि को कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) द्वारा अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

उक्त नोटिस का जवाब यथा समय प्राप्त नहीं होने/संतोषप्रद नहीं होने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) द्वारा अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के निलंबन का प्रस्ताव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी को प्रेषित किया गया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोक प्रतिनिधित्नव अधिनियम 1951 की धारा 20 (क) तथा सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत उक्त 10 अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्तों की पात्रता होगी। साथ ही उनके निलंबन अवधि के लिए मुख्यालय निर्धारित किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार निलंबित अधिकारी-कर्मचारियों में क्रमश: सविता कुकरेती (कर्मचारी कोड 590475) व्याख्याता ई (एल.बी.) उच्चतर माध्यमिक शाला दारगांव, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा होगा। प्रेरणा अरोड़ा (कर्मचारी कोड 658631) व्याख्याता (वर्ग-2) शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जामगांव-एम, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन होगा। जया पाण्डेय (कर्मचारी कोड 749891) ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम होगा। राजेन्द्र कुमार ठाकुर (कर्मचारी कोड 435395) सहायक प्राध्यापक कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर होगा।

विमल कुमार कोसले (कर्मचारी कोड 672415) शिक्षक (एलबी) शासकीय पूर्व माध्यमिक कण्डरका, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा होगा। आशुतोष तिवारी (कर्मचारी कोड 745158) सहायक प्राध्यापक पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज अंजोरा, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज अंजोरा होगा। शिशिर राव (कर्मचारी कोड 618757) सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केसरा, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड कार्यालय शिक्षा अधिकारी पाटन होगा। मोहन सिंह ठाकुर कर्मचारी (कोड 709241) सहायक शिक्षक (एलबी) शासकीय प्राथमिक शाला रिसामा, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग होगा।

अर्जुन सोनी (कोड 743545) सहायक ग्रेड-3 नगर पालिक निगम भिलाई, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय नगर पालिक निगम भिलाई होगा। मनोज कुमार बिजौरा (कोड 608750) व्याख्यता (एलबी) शासकीय हाई स्कूल सेमरी निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन होगा। ज्ञात हो कि उक्त अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो, तीन के रूप में लगायी गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news