सरगुजा

एम्बुलेंस दुर्घटना, घायलों को आपातकालीन सुविधा पर पुलिस टीम पुरस्कृत
26-Apr-2024 9:14 PM
एम्बुलेंस दुर्घटना, घायलों को आपातकालीन सुविधा पर पुलिस टीम पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 अप्रैल। एम्बुलेंस दुर्घटना में घायलों को आपातकालीन सुविधा प्रदान करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया।

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले में आमनागरिकों को त्वरित आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने हेतु डायल 112 वाहन का सुचारु रूप से संचालन किया गया जा रहा है। डायल 112 आपातकालीन वाहन में ड्यूटी में तैनात पुलिस टीम को किसी भी मामले की सूचना प्राप्त होने पर शीघ्रता से घटनास्थल पहुंचकर पीडि़तों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में 17 जनवरी 2024 को प्रात: 3 बजे थाना कोतवाली छेत्र अंतर्गत संचालित आपातकालीन वाहन डायल 112 अम्बिकापुर शेर 01 को जरिये सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर चौक के पास सडक़ दुर्घटना में कुछ लोग घायल हैं। इवेंट की सूचना पर स्थानीय डिस्ट्रिक्ट पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा रोड एक्सीडेंट की सूचना ड्यूटी मे तैनात आरक्षक क्रमांक 294 निर्मल खलखो एवं वाहन चालक संजय दास कों दी गई, डायल 112 में कर्तव्यस्थ आरक्षक एवं चालक द्वारा शीघ्रता से कार्यवाही कर दिए गए इवेंट मे रवाना होकर डायल 112 पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल बिलासपुर चौक पहुंची।

डायल 112 टीम को मौक़े पर पता चला कि जिला अस्पताल अंबिकापुर से मरीज एवं उनके परिजनों को इलाज के लिए रायपुर ले जा रही एम्बुलेंस का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया है, जिससे एम्बुलेंस सडक़ किनारे पलट गई और मरीज व उसके परिजन घायल क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे हुए हैं।

डायल 112 ड्यूटी में तैनात आरक्षक निर्मल खलखो एवं चालक संजय दास द्वारा दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस का शीशा तोडक़र अन्दर घुसकर, एम्बुलेंस के पीछे का गेट खोलकर उसमें फंसे मरीज व परिजनों को बाहर निकाला गया, साथ ही पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल रवाना कर आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा प्रदान किया गया। इस प्रकार डायल 112 टीम द्वारा घायलों को समय पर आपातकालीन सेवा प्रदान कर सराहनीय कार्य किया गया।

ड्यूटी में तैनात आरक्षक एवं वाहन चालक की शीघ्रतम कार्यवाही से सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों कों समय परआपतकालीन सेवा की सहायता प्रदान कर तत्काल चिकित्सीय सुविधा प्राप्त प्रदान कराई गई है।

 उपरोक्त मामले में डायल 112 ड्यूटी मे तैनात आरक्षक निर्मल खलखो एवं चालक संजय दास कों सराहनीय सेवा के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नगद ईनाम एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कर्मचारियों कों भविष्य मे भी लगातार उत्कृष्ट कार्य कर आमनागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news