महासमुन्द

ट्रक के डाले में भैंसों को ठूंस-ठूंसकर भर ले जा रहे थे
30-Apr-2024 3:55 PM
ट्रक के डाले में भैंसों को ठूंस-ठूंसकर भर ले जा रहे थे

बजरंग दल को देख गाड़ी की चाबी लेकर चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 अप्रैल। रविवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सजगता के चलते एक ट्रक भैसों को कत्लखाना जाने से बचा लिया गया।  हालांकि ट्रक ड्रायवर मौके से ट्रक की चाबी लेकर भाग निकला। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इसकी सूचना दी। ट्रक को अपने हवाले में लेकर पुलिस ने ट्रक की पड़ताल की तो ट्रक के भीतर 7 भैंसें मिलीं। भैंसों को ट्रक के डाले में ठूंस-ठूंसकर भरा गया था और वहां पैर रखने की जगह नहीं थी। भैंसों को पुलिस की सहायता से ट्रक से उतारकर चारा-पानी की व्यवस्था की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल मध्यान्ह में बजरंग दल के कार्यकर्ता बाइक से रायपुर से ओडिशा की ओर जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में झलप के पास एक ट्रक को गुजरते हुए देखा। उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने ट्रक का पीछा किया।

संदेह होने ड्राइवर ने ट्रक को और तेज भगाया। ट्रक को.नए ढांक टोल प्लाजा से आगे निकला और पीछे आ रहे कार्यकर्ताओं को देख ड्राइवर ने कसहीबाहरा के पास ट्रक रोका और चाबी लेकर जंगल की ओर भाग निकलना।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक की तलाशी ली तो पांच भैंसों को ठूंसा हुआ पाया। कार्यकर्ताओं ने ट्रक चालक की तलाश की किंतु वह नहीं मिला।

 कार्यकर्ताओं ने इसी सूचना पटेवा पुलिस को फ ोन पर दी। लेकिन काफी देर तक वहां कोई नहीं पहुंचा। तब उन्होंने एक राजनेता को इसकी खबर की। तब जाकर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। लेकिन ट्रक की चाबी नहीं होने के कारण वे ट्रक को पिथौरा थाना नहीं ले जा सके।

दुबारा पिथौरा से मिस्त्री बुलाकर ट्रक का तला खुलवाया गया, तब कहीं देर रात ट्रक को पिथौरा ले जाया जा सका। देर शाम पिथौरा टीआई राजेंद्र राजपूत भी मौके पर पहुंचे थे। प्रार्थी पक्ष के युवक एफ आईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे थे। समाचार लिखते इस मामले में एफ आईआर दर्ज नहीं हुई है। बताया गया है कि नाराज लोगों ने ट्रक में तोडफ़ ोड़ भी की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news