बेमेतरा

मतदान प्रतिशत बढ़ाने दिव्यांगों और वरिष्ठों को चुनाव में दी सुविधा
04-May-2024 2:47 PM
मतदान प्रतिशत बढ़ाने दिव्यांगों और वरिष्ठों को चुनाव में दी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 मई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट के दृष्टि सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू एवं शांतिपूर्ण संचालन और नि:शक्तजन दिव्यांग मतदाताओं के किए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में गठित सुगम्य निर्वाचन के लिए जिला अनुश्रवण समिति (डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग ऑन कमेटी एक्सेसिबल इलेक्शन) की बैठक हुई।

कलेक्टर शर्मा ने बैठक में दिव्यांग मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष वाहन सुविधा उपलब्ध करायी है। कोई भी 80 से अधिक उम्र या दिव्यांग मतदाता जो चलने में असमर्थ है। वह या उसका कोई परिजन या परिचित व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन कर नि:शुल्क परिवहन सुविधा (दिव्यांग रथ) का लाभ ले सकता है। इसके अलावा दिव्यांग की सहमति पर होम वोटिंग की सुविधा दी गयी है। जिसका दिव्यांग मतदाताओं ने प्रयोग किया। कलक्टर ने ये भी बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचीयर की व्यस्थापन की गयी है। उनकी सहायता के लिए स्काउट गाइड (गर्ल्स), स्काउट (ब्वायज) की भी व्यवस्था है।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में दृष्टिबाधित मतदाता अपने परिजन के साथ जाकर मतदान कर सकेंगे। वहीं जो दृष्टिबाधित मतदाता ब्रेल लिपि के जानकार हैं वो स्वयं वोट डाल सकेंगे। ईवीएम के बगल में इस लिपि के माध्यम से प्रत्याशियों के नाम उन्हें मिल जाएंगे। वहीं दिव्यांगों को बूथों तक ले जाने के लिए मतदाता मित्र तैयार रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र साजा में 10, बेमेतरा में 6 और नवागढ़ में 20 और अन्य 8 बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं ने नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था के लिए अब तक आवेदन/फोन किया है। ये मतदाता मतदान वाले दिन आगामी 7 मई को अन्य मतदाताओं के साथ अपने मत का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि 85 साल या उससे अधिक आयु के और 14 से अधिक दिव्यांगता वाले 2 मतदाताओं ने घर पर ही वोटिंग करने के लिए आवेदन दिया है। जिले की तीनों विधानसभा में 3919 दिव्यांग मतदाताओं में से सिर्फ दो ने घर से मतदान की सहमति दी। वही 85 से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं में 14 मतदाओं ने घर से मतदान किया। 85 उम्र से अधिक मतदाताओं की संख्या 4502 है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news