महासमुन्द

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर इंजीनियर से लाखों की ठगी
04-May-2024 3:05 PM
 शेयर बाजार में निवेश के नाम पर इंजीनियर से लाखों की ठगी

पुलिस आरोपियों के मोबाइल का लोकेशन खंगाल रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 4 मई।
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों के मोबाइल का लोकेशन खंगाला जा रहा है। 

सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड अटल विहार कॉलोनी निवासी प्रार्थी लोकेश्वर सिन्हा वड़ोदरा गुजरात की एक कंपनी में इंजीनियर की नौकरी करता है। 
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें शेयर बाजार में आर्थिक लाभ के नाम पर व्हाट्सएप्प ग्रुप ए 9 पेंथर वेंचर इन्वेस्टमेंट क्लब में जोड़ा। उसके बाद मेरे द्वारा अलग-अलग समय जनवरी, फ रवरी में कुल 34 लाख, 95000 रुपए उनके अकाउंट में ट्रांसफर किये गये। 

इसके बाद 15 फरवरी को प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि जिन लोगों द्वारा मेरे रुपए शेयर बाजार में लगाये गये, उनका एप्लीकेशन एप पीटी वेंचर पूरी तरह से फ्रॉड है। जिसमें किसी वर्मा तथा अमित शाह नाम के लोगों ने अलग-अलग शेयर पीटी एप के जरिये निवेश कराये गये थे।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी के अकाउंट नंबर इंडसइन बैंक शाहगंज आगरा ब्रांच में 15 जनवरी 2024 को 50 हजार रुपए, 17 जनवरी को 80 हजार रुपए, 19 जनवरी को 1 लाख 50 हजार रुपए, 29 जनवरी को 1 लाख, 63 हजार रुपए, 30 जनवरी को 1 लाख, 45 हजार रुपए, 06 एवं 07 फरवरी को तीन ट्रांजेक्शन के जरिये 15 लाख रुपए ट्रांसफर किये गये। इस तरह अज्ञात ने इंजीनियर से 34.95 लाख रुपए की ठगी की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news