महासमुन्द

घंटे भर बाद पहुंचा नपा का अग्निशमन दल
04-May-2024 3:19 PM
घंटे भर बाद पहुंचा नपा का अग्निशमन दल

हार्डवेयर दुकान में भीषण आग से 80 लाख की क्षति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,4 मई।
गुुरुवार की रात पिथौरा मोड़ के पहले स्थित एक हार्डवेयर दुकान में भीषण आगजनी की घटना हुई। जिस पर तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। जिसमें स्थानीय नगर पालिका की फायर ब्रिगेड वाहन आग नहीं बुझा सकी। महासमुंद से आयी फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने में महती भूमिका निभाई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है। इस घटना में 80 लाख से अधिक क्षति होना बताया गया है।  दुकान मालिक सहित नागरिकों का मानना है कि खबर मिलने के लगभग घंटे भर बाद पहुंचा स्थानीय नपा का अग्निशमन दल तुरंत आ जाता तो इतना अधिक नुकसान नहीं होता। 

आगजनी बीती रात लगभग साढ़े 9 बजे के आसपास कमलेश हार्डवेयर दुकान में हुई। उक्त दुकान के पास स्थित ढाबे के मालिक ने साढ़े 9 बजे के लगभग उक्त दुकान से धुआं निकलते देख दुकान के मालिक बनेश यादव को सूचना दी। नजदीक ही आवास होने की वजह से किसी ने तुरंत वहां पहुंच कर दरवाजा खोला तो भीतर भीषण आग दिखी, जो निरंतर बढ़ रही थी।
उसने 112 को सूचना देकर फायर ब्रिगेड भेजने का निवेदन किया। इतनी देर में काफी लोग एकत्र हो गए। बाल्टी, डिब्बे से पानी डालना बेअसर साबित हो रहा था। फायर ब्रिगेड फ टी पाइप के साथ पहुंचा और 15 मिनट में पानी खत्म हो गया। 

पीडि़त दुकानदार सहित नागरिकों का मानना है कि स्थानीय नपा का  फायर ब्रिगेड आधे घंटे पहले पहुंच जाता तो आग से हुए नुकसान को काफी हद तक बचाया जा सकता था। श्री यादव ने बताया कि उसकी हार्डवेयर शॉप में भवन निर्माण संबंधी उपयोगी सामग्री के अलावा कलर, पेंट आदि विभिन्न प्रकार की सामग्री थी। जो पूरी तरह नष्ट हो गई।   दो कम्प्यूटर सेट, 2 प्रिंटर, एक लेपटाप सहित सारे पेपर सामान आग में जल गए। दुकान की छत व दीवारों में दरारें आ गयी। प्लास्टर उखड़ गए।  शटर भी खराब हो गए। इस हादसे में 80.90 लाख रूपए की क्षति हो गयी। उसने बताया कि इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ नहीं है।  क्योंकि मैं 8.15 बजे दुकान के शटर ठीक से बंद करके घर गया था। घटना की खबर मिलने पर मैं वहां पहुंचा तो शटर पहले की तरह बंद थे।

कुछ लोगों ने नपा सहित पुलिस को नपा का फायर ब्रिगेड शीघ्र भिजवाने कहा। लेकिन भेज रहे हैं का ही आश्वासन मिलता रहा। बनेश यादव ने बताया कि घण्टे भर प्रतीक्षा के बाद आधा-अधूरा पानी लेकर फायर ब्रिगेड पहुंचा और दस-पंद्रह मिनट में उसका पानी हो गया। इसकी वजह अग्निशमन वाहन में लगे पाइप की जगह-जगह से फटा होना बताया जा रहा है। इसके अलावा पानी लाने में जो समय लगा उससे आग और अधिक विकराल हो गयी। लोगों ने जरूरत समझ निजी व्यक्ति के दो टेंकर भी मंगवाए। लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। इस बीच कुछ लोगों ने महासमुंद फायर ब्रिगेड भेजने की खबर दे दी थी जो लगभग 12 बजे के आसपास पहुंची। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news