महासमुन्द

नल-जल मामला पीएचई-विद्युत विभाग के बीच फं सा, तपती दुपहरी में लाइन लगाकर पानी जुगाड़ रहीं महिलाएं
04-May-2024 3:23 PM
नल-जल मामला पीएचई-विद्युत विभाग के बीच फं सा, तपती दुपहरी में लाइन लगाकर पानी जुगाड़ रहीं महिलाएं

नल-जल योजना में मिल चुका है कनेक्शन, लेकिन साल भर बाद भी नहीं हुआ शुरु

 ग्रामीण पेयजल के लिए एकमात्र हैंडपंप पर निर्भर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 मई।
वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है और जीव जंतुओं का बुरा हाल है। ऐसे में सरायपाली क्षेत्र स्थित बालसी के नायकपारा में महिलाएं तपती दुपहरी में हैंडपंप से पानी निकालती हैं। इस गांव में एकमात्र हैंडपंप हैं, जिसमें अलसुबह महिलाएं पानी भरने के लिए बर्तनों की कतार लगाती हैं। 

गांव वालों ने विद्युत विभाग को इसका आवेदन दिया है। साथ ही सितंबर 2023 में जन शिकायत निवारण विभाग में कलेक्टर महासमुंद से भी इसकी शिकायत की गई। जिसके जवाब में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के द्वारा जानकारी दी गई है कि वहां विद्युत विभाग द्वारा श्री फेस विद्युत की सप्लाई नहीं दिए जाने के कारण बोरवेल से जल भराव नहीं हो पा रहा है। कुल मिलाकर यह कहा जा रहा है कि गांव वालों की प्यास बुझाने का मामला पीएचई व विद्युत विभाग के बीच फंसा है। 

इस साल भीषण गर्मी के चलते जिले के कई स्थानों पर पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कहीं नल जल योजना के तहत घरों में कनेक्शन दिये गए हैं। लेकिन पानी टंकी ही सूखा पड़ा हुआ है। बहुत से स्थानों पर पानी का अधिकांश स्रोत सूखा पड़ा है। ग्रामीण एक या दो स्रोत पर ही निर्भर हैं। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल के लिए भी घण्टों मशक्कत करनी पड़ रही है। 
ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत बालसी के अंतर्गत नायक पारा गांव में देखा जा रहा है। यहां पूरे मोहल्लेवासी एक हैण्डपंप पर निर्भर हैं। केवल एक ही स्रोत होने के कारण लोगों को पानी भरने के लिए घण्टों लाइन में लगना पड़ रहा है। हालांकि यहां लगभग साल भर पूर्व नल.जल योजना के तहत घरों में नल कनेक्शन दिया गया है। लेकिन अभी तक उसमें पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई है। प्रशासन की इस अनदेखी से यहां के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

साल भर बाद भी नलों से पानी की सप्लाई शुरू नहीं होने से मोहल्लेवासियों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। यहां पेयजल का एकमात्र स्रोत एक हैण्डपंप है। जिसके सहारे पूरे मोहल्लेवासी आश्रित हैं। मोहल्लेवासियों को हेण्डपंप से पानी लाने के लिए सुबह-शाम, देर रात तक घण्टों लाईन में लगना पड़ रहा है। 

हालांकि नल जल योजना के तहत यहां बोर खनन भी हुआ है, लेकिन अभी उसका उपयोग शुरू नहीं किया गया है। नायकपारा के ग्रामीणों ने बताया कि बोर खनन के एक साल बाद भी उन्हें नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके कारण वे हैण्डपंप का सहारा ले रहे हैं। इस भीषण गर्मी में भी उन्हें घण्टों लाईन में लगकर पानी भरना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर अभी तक थ्री फेस विद्युत सप्लाई नहीं दी गई है। 

इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के टाइम कीपर रमेश साहू ने बताया कि नायक पारा में नल जल के लिए बोर खनन किया गया है। वहां बड़ा मोटर चलेगा। जिसके लिए थ्री फेस विद्युत सप्लाई की आवश्यकता है। 

बिजली विभाग के अभियंता ने कहा कि  थ्री फेस कनेक्शन के लिए ग्राम पंचायत बालसी के नायक पारा से अभी तक विद्युत विभाग को कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के बाद ही टेंडर की प्रक्रिया होती है। फिर कनेक्शन दिया जाता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news