महासमुन्द

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा से राहत
04-May-2024 3:24 PM
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा से राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 मई।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलने के कारण काफी राहत है। मरीजों को निजी अस्पताल या रायपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्हें जिला मुख्यालय में ही सुविधा मिल रही है। 

अस्पताल में 5 मशीनों के माध्यम से डायलिसिस की जा रही है, वहीं हर महीने होने वाली डायलिसिस की संख्या 350 के करीब है। 
ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अक्टूबर 2019 से  डायलिसिस यूनिट शुरू किया गया है। तब से जिले के मरीजों को राहत है। वहीं शुरुआत में 3 मशीनों से डायलिसिस कियजा रहा था। पर अब  मशीनों की संख्या 5 हो गई है। करीब 2 माह पहले दो और मशीनें आई है। जिससे डायलिसिस यूनिट की क्षमता भी बढ़ गई है। अब पहले से  ज्यादा डायलिसिस हो रही है।

अस्पताल में जिले के सरायपाली, बसना, बागबाहरा, पिथौरा के लोग भी डायलिसिस के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय के आसपास के जिले गरियाबंद और बलौदाबाजार से भी मरीज यहां पहुंच रहे हैं। महासमुंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस साल  जनवरी में 387, फरवरी 401, मार्च 325, अप्रैल में 370 डायलिसिस हो चुके हैं। यूनिट के इंचार्ज डॉ.कृष्णकुमार ठाकुर ने बताया कि मशीन बढऩे से डायलिसिस की संख्या भी बढ़ गई है। 

उन्होंने बताया कि साल 2024 से पहले प्रतिमाह करीब 300 डायलिसिस हो रहे थे। वर्तमान में 350 से 400 डायलिसिस प्रतिमाह हो रहे  हैं। डायलिसिस यूनिट में 2 टेक्नीशियन डॉक्टर और दो क्लीनिंग स्टाफ  हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक मरीज को सप्ताह में तीन बार बुलाया जाता है। एक डायलिसिस की प्रक्रिया 4 घंटे चलती है। अस्पताल में संचालित डायलिसिस यूनिट में अब तक करीब 11900 डायलिसिस हो चुके हैं। यहां डायलिसिस यूनिट शुरू हुए साढ़े 4 वर्ष हो गए हैं। 
इस दौरान दो साल तक कोरोनाकाल भी चला है। इसके बावजूद संख्या कम नहीं हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news