महासमुन्द

पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लब ने बनाया पौधों का बारकोड
05-May-2024 2:35 PM
पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लब ने बनाया पौधों का बारकोड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 मई।
इको क्लब पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की गतिविधियों अंतर्गत महाविद्यालय परिसर को हरा भरा रखने का प्रयास के साथ नवीनतम टेक्नोलॉजी के प्रयोग द्वारा पौधों के लिए बारकोड का निर्माण इको क्लब ने किया है। जिसे स्कैन करके पौधों के बारे में जानकारी विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा के समय आने वाले पालक भी पर्यावरण संरक्षण की इस नई तकनीक और उपयोगिता के बारे में परिचित हो सकते हैं। इको क्लब पर्यावरण की समस्याओं के बारे में विद्यार्थियों को परिचित कराना और समस्या के सुझाव के लिए विद्यार्थियों से चर्चा करना एवं उन्हें समाज में जाकर पर्यावरण के प्रति जन चेतना जागरूक करने का उद्देश्य है। इसका मकसद विद्यार्थियों को उनके समाज को पर्यावरण की जानकारी देने जैसे आर्थिक उपयोग, औषधीय उपयोग एवं पर्यावरणीय उपयोग आदि के लिए विभिन्न कार्यक्रम करना विद्यार्थियों को सहभागिता सुनिश्चित करना भी है।

बहरहाल पर्यावरण जागरूकता के लिए वनस्पत्ति शास्त्र विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष एवं महिला इकाई, राष्ट्रीय कैडेट कोर और रेड क्रॉस के स्वयं सेवकों द्वारा समाज तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। महाविद्यालय में वर्तमान में हर्बल गार्डन, स्मृति वन ऑक्सीजन और बोटैनिकल गार्डन के साथ-साथ परिसर में विभिन्न गमले में पौधे लगे हुए हैं। इन पौधों की बारकोड बनाया गया है साथ ही पर्यावरण परियोजना प्रतिवेदन विद्यार्थियों से मंगाया जाता है। विभिन्न स्थलों का अवलोकन कर पौध रोपण, संरक्षण सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news