महासमुन्द

अरेकेल स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
05-May-2024 2:38 PM
अरेकेल स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

छात्रों को नगद राशि समेत पेन, पेंसिल प्रगति पत्रों का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 मई।
बसना क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शिक्षक हीराधर साव, प्रेमचन्द साव, राजकुमार निषाद, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष साहेब दास, उपाध्यक्ष नारद नेताम के उपस्थिति में घोषित कर प्रगति पत्रक वितरित किया गया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा।

इस सत्र में कुल 68 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। कक्षा छठवीं से राहुल यादव, प्रभा यादव, लावनिया चौहान, मयंक भोई, कक्षा सातवीं से वर्षा यादव, कुंती साव, सुहाना दास, पूनम साव, शिवम देवांगन, कक्षा आठवीं से पुष्पांजली यादव, ज्योति साव, उर्वशी देवांगन, गितिका दास, सुहानी जगत क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम स्थान पर रहे। 

आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष साहेब दास द्वारा 500 रुपए, उपाध्यक्ष नारद नेताम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 400 रुपए, ईश्वर डड़सेना द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 300 रुपए प्रदान किया गया और प्रतिवर्ष पुरस्कार राशि देने का घोषणा की। 
इस अवसर पर शाला परिवार की ओर से जलेबी, आलू चाप, अंगूर, नारियल, मिष्ठान व केक वितरित किया गया। इस अवसर पर बाल संसद प्रभारी शिक्षक प्रेमचन्द साव ने कहा कि शिक्षा कमजोरी को ताकत में बदलने की कुंजी है। प्रभारी प्रधान पाठक हीराधर साव ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को संपूर्ण व्यक्तित्व का धनी बनाता है। 

अंत में राजकुमार निषाद ने कहा कि शिक्षा लोगों को अपने अंदर मजबूत नैतिकता और नैतिक मूल्यों को विकसित करने में मदद करती है। सत्र के अंतिम दिवस कक्षा छठवीं, सातवीं एवं शिक्षकों द्वारा आठवीं के छात्र.छात्राओं को नवमीं कक्षा में अध्ययनरत करने हेतु विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत गायन का आयोजन किया गया। मिडिल स्कूल अरेकेल में बिताए महत्वपूर्ण तीन वर्षों को आठवीं के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों एवं शिक्षकों के व्यवहारों के बारे में बताया। आठवीं के छात्रों द्वारा शाला परिवार को गतिविधियों आधारित फ्लेक्स एवं छठवीं, सातवीं के छात्रों द्वारा आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को पेन, पेंसिल एवं अन्य सामग्री प्रदान किया गया। सभी छात्रों को सभी विषयों का ग्रीष्मकालीन सत्रीय कार्य दिया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news