महासमुन्द

पड़ोस गांव की महिला को काम करने का अधिकार नहीं कहकर मारपीट
05-May-2024 2:51 PM
पड़ोस गांव की महिला को काम करने का अधिकार नहीं कहकर मारपीट

मुंशी समेत मारपीट करने वाली महिलाओं पर एफआईआर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 मई।
पड़ोस गांव से आई गरीब महिला को काम करने का अधिकार नहीं बोलकर मुंशी ने तेन्दुपत्ता तोडऩे से मना किया और जब वह नहीं मानी तो गांव की महिलाओं को आदेश देकर मार खिलाया। मुंशी के आदेश मिलते ही तेंदूपत्ता तोड़ रही गांव की महिलाएं पड़ोस  गांव से जाकर तंदूूपत्ता तोड़ रही महिला पर टूट पड़ी। इस मामले में पुलिस ने मुंशी समेत मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है।

मामला यह है कि महासमुंंद के नजदीकी गांव शेरगांव में परिवार के साथ इंदिरा वती साहू निवास करती हैं। वह कक्षा 8वीं तक पढ़ी हैं।  रोजी मजदूरी काम करती हैं। वह 2 मई को पड़ोसी सहेली क्षम्मन साहू के साथ प्रात:10 बजे साल्हेभांठा के जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे चली गईं। 

साल्हेभांठा जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ ही रही थी कि वहां पर तेंदूपत्ता फड मुंशी गुलजार ध्रुव आ धमके। उनके साथ तेंदूपत्ता तोडऩे वाली साल्हेभांठा की महिलाएं भी थीं। मुंशी गुलजार ने बोला कि तुम लोगों को यहां पर तेंदूपत्ता तोडऩे का अधिकार नहीं है। कहकर गाली गुप्तार देने लगे। गाली देने से  मना किया तो मुंशी गुलजार ने इंदिरा के साथ मारपीट कर यहां से भगाने के आदेश साथ गई महिलाओं को दिया। इसके बाद साथ मिलकर साल्हेभांठा की महिलाओं ने इंदिरा को अश्लील गालियां देते हुए हाथ झापड़ लात घूंसे से मारपीट शुरू कर दी। 
मारपीट देख उसकी सहेली क्षम्मन साहू बीच बचाव करने आयी तो उसे भी गाली गुप्तार कर वहां से भगा दिया गया। 

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची इंदिरा ने बताया है कि मारपीट से पीठ, चेहरे, बायें कान, दोनों हाथ की भुजा, कमर में चोटें आयी है। घर आकर अपने पति  संतोष कुमार को एवं गांव के सरपंच व अन्य लोग को घटना के बारे में बताई हूं, अपने घर परिवार से सलाह मशविरा बाद रिपोर्ट करने थाना  आयी हूं, रिपोर्ट करती हूं। जांच कर इस मामले में महासमुंद पुलिस ने मुंशी और महिलाओं के खिलाफ 294, 323, 34, 506 धारा के तहत एफ आईआर दर्ज कर लिया है!

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news