महासमुन्द

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन गंभीर
05-May-2024 3:41 PM
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन गंभीर

आधे घंटे तक सडक़ पर तड़पते रहे, निजी वाहन से अस्पताल लाया गया  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 मई।
सरायपाली शहर के मुख्य मार्ग पर शीतला माता मंदिर के पास कल एक ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। समय पर एम्बुलेंस सेवा नहीं मिल पाने की वजह से लगभग आधे घण्टे पर वे सडक़ पर ही पड़े-पड़े तड़पते रहे। आखिरकार एक निजी एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार सूरज चौहान 21 वर्ष, राजेश 19 वर्ष एवं हीराधर 20 वर्ष तीनों निवासी ग्राम आंवलाचक्का किसी कार्य से एक मोटरसायकल में सरायपाली आए हुए थे। इसी दौरान दोपहर लगभग 12 बजे शहर के महलपारा स्थित शीतला माता मंदिर के पास एक ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इससे तीनों बाइक सवार गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आयीं।  देखते ही स्थानीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस वाहन को फ ोन किया गया। लेकिन किसी मरीज को लेकर महासमुंद जाने के कारण एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया। इस बीच लगभग आधे घण्टे तक वे घायल अवस्था में ही सडक़ के किनारे तड़पते रहे। आखिरकार एक निजी एम्बुलेंस से उन्हें शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया है। 

इस संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. व्ही के कोसरिया से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ट्रक की ठोकर से घायल तीनों बाइक सवारों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। उन्हें गंभीर चोटें आयी थीं। जिसके कारण आगे के इलाज हेतु उन्हें रायपुर रिफर किया गया है।

मालूम हो कि जिला मुख्यालय महासमुंद की तरह सरायपाली शहर में भी लगातार भारी माल वाहक वाहनों के आने-जाने के कारण हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसे देखते हुए आमजनों सहित शहर के अनेक गणमान्यजनों के द्वारा पुलिस व प्रशासन से शहर के भीतर भारी वाहनों के आने पर रोक लगाने की मांग की जाती रही है। इसके बावजूद इन वाहनों पर रोक नहीं लगने के कारण शहर के भीतर दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पूर्व में भी अग्रसेन चौक के पास ट्रक की ठोकर से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा कई बार वाहनों की ठोकर से लोग घायल हुए हैं और अनेक मवेशियों की भी मौतें हो चुकी हैं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news