महासमुन्द

पुरानी रंजिश, धारदार हथियार से वार, जान से मारने की धमकी
06-May-2024 3:50 PM
पुरानी रंजिश, धारदार हथियार से वार, जान से मारने की धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 मई। महासमुंद में कार केयर वर्कशॉप चलाने वाले व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ हुई मारपीट को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। मारपीट से पीडि़त व्यक्ति को घटना के बाद महासमुंद अस्पताल से रायपुर भेज दिया गया है।

रविन्द्र महानंद ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 2 मई की रात्रि करीब 10 बजे नीम चौक सुभाष नगर में अपने दोस्त रोहित के साथ खड़ा होकर घरेलू बातें कर रहा था। रात्रि करीब 10.30 बजे धनीराम उर्फ बंटी सोनवानी पुरानी झगड़े की बातों को लेकर रोहित सिक्का को गालियां देने लगा। रोहित ने धनीराम को गाली देने से मना किया तो धनीराम ने ज्यादा होशियार बनता है कहकर हाथ मुक्के से मारपीट शुरू कर दी। जिसे रविन्द्र तथा उसके मोहल्ले के रिंकु महानंद, समीर बघेल ने आकर बीच बचाव किया। उसी समय धनीराम उर्फ  बंटी ने अपने पास रखे लोहे के धारदार हथियार से रोहित के बांये जांघ में मारा। इससे रोहित के बांये जांघ से खून निकलने लगा। धनीराम के इस व्यवहार से रविन्द्र बहुत डरा एवं सहमा हुआ है।

 रोहित को डायल 112 बुलवाकर प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया जहां से डाक्टर ने उन्हें रायपुर रिफर कर दिया।

इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी धनीराम सोनवानी के विरुद्ध अपराध धारा 294 आईपीसी 323.आईपीसी 324 आईपीसी 506 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news