महासमुन्द

आत्मानंद स्कूूल में समर कैंप शुरू, बच्चे सीख रहे संगीत, योग, जुम्बा डांस, पेंटिंग
06-May-2024 3:56 PM
आत्मानंद स्कूूल में समर कैंप शुरू, बच्चे सीख रहे संगीत, योग, जुम्बा डांस, पेंटिंग

 आज से 22 तक प्रात: 08 बजे से 10 बजे तक चलेगा कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 मई। महासमुंद नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल में 6 से 22 मई तक चलने वाले समर कैंप का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य अमी रूफ स एवं प्रमोद कुमार कन्नौजे के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्यिों में छात्रों को व्यस्त रखने के उद्ेश्य से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समर कैंप का आयोजन संस्था की ओर से किया जा रहा है।

प्राचार्य के मुताबिक समर कैंप हेतु 6 से 22 मई तक का टाइम टेबल बनाया गया है, जिसके अनुसार प्रत्येक दिवस अलग-अलग गतिविधियां संचालित की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 6 मई को डांस, जुम्बा, पर्सनालिटी डवलपमेंट, 7 मई को सिंगिंग, वैदिक मैथ्स ट्रिक्स, 8 मई को डांस, जुम्बा, मिट्टी से खिलौने आदि बनाना, 09 मई को सींगिंग, फंडामेंट्स ऑफ कम्पयूटर, 13 मई को साईंस गेम्स एवं डांस, पेंटिंग, मेंहदी, 14 मई को अबेकस, सींगिंग, पेपर आर्ट, पेपर क्राफ्ट, 15 मई को डांस, जुम्बा, सुडोकू, 16 मई को डांस जुम्बा, फाइनेंसियल लिट्रेसी, 17 मई को सींगिंग, स्टोरी टेलिंग, फन गेम्स, 20 मई को गार्डनिंग, सींगिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, 21 मई को सींगिंग, डांस जुम्बा, 22 मई को समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।

आज छात्रों को डांस, जुम्बा, पर्सनाल्टी डबलपमेंट बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक नेहा सिंह, आकांक्षा जैन, रौनक अग्रवाल, घ्रुति श्रीवास्तव, अंशुमाला बारिक, ऋतुराज देवांगन, मनीषा कन्नौजे, अंजू चन्द्राकर, अंजली कहार, प्रखर साहू, पूर्णिमा चन्द्राकर, हेमलाल चक्रधारी, प्रेम यादव, रिसोर्स पर्सन हर्ष परमार अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर रहे हैं।

प्राचार्य ने छात्रों को निर्धारित समय पर स्कूल में आकर समर कैंप का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक विकास यादव सहित मदन कौशिक, शनिदेव सिंह ठाकुर, तेजेश्वरी, मोहन, झम्मन, प्रकाश उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news