बलरामपुर

मतदान दलों की सकुशल वापसी, कलेक्टर-एसपी ने किया स्वागत
08-May-2024 9:09 PM
मतदान दलों की सकुशल वापसी, कलेक्टर-एसपी ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 8 मई।
लोकसभा चुनाव के अंतर्गत बलरामपुर जिले में मतदान समाप्त होने के बाद मतदान दलों की सुरक्षित वापसी हो चुकी है। मतदान दलों के वापस लौटने पर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिलिजियस एक्का और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने फूलों की माला पहनाकर मतदान दलों का स्वागत किया।

बलरामपुर जिले में मंगलवार की शाम मतदान समाप्त होने के बाद से ही मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई। बलरामपुर के भेलवाडीह लाइवलीहुड कॉलेज में मतदान दलों के पहुंचने पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने फुलों की माला पहनाकर मतदान दलों का स्वागत किया।

ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में दिखा उत्साह
बलरामपुर जिले के संवेदनशील और ग्रामीण क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. लोकतंत्र के उत्सव में लोगों ने बढ़-चढक़र अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतदान किया।

घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा युवक
रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागरपुर मतदान केंद्र पर मतदाता परिमल डे घोड़े पर सवार होकर पहुंचे और अपना मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी मतदान करने की अपील की। इस दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी ली।

पांच पीढिय़ों ने एक साथ किया मतदान 
बलरामपुर के ग्राम पंचायत ओबरी के सेमली मतदान केंद्र पर 95 साल की लीला सिंह अपने अठारह वर्षीय पोते अमन सिंह सहित परिवार के लोगों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचीं और अपनी पांच पीढिय़ों के साथ मतदान किया।

स्ट्रांग रूम किया सील
स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष भी बनाया गया है। आगामी 4 जून को मतगणना होगी, जिसके बाद चुनाव के रिजल्ट घोषित होंगे।

बलरामपुर जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में टोटल 80.77 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में 80.40 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र में 81.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news