बलरामपुर

मतदान केंद्रों में चुनाव कराने तैयारी पूर्ण
05-May-2024 9:22 PM
मतदान केंद्रों में चुनाव कराने तैयारी पूर्ण

बलरामपुर, 5 मई। सरगुजा लोकसभा सीट में आने वाले बलरामपुर जिले में 7 मई  को वोटिंग होगी,इसके लिए जिला प्रशासन ने वोटिंग हेतु तैयारी पूरी कर ली है। बलरामपुर जिले में 683 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस लोकसभा चुनाव में साढ़े 5 लाख से ज्यादा वोटिंग करने की अनुमान है।

बलरामपुर कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि 7 मई की मतदान की तैयारी पूरी हो गई है साथ ही मतदान दलों को प्रशिक्षण करा दिया गया है ,एवं मतदाताओं हेतु गर्मी को देखते हुए धूप से बचाव हेतु पानी की व्यवस्था किया गया है, श्री एक्का ने बताया कि बलरामपुर जिले  के सभी टोटल 683 मतदान केंद्रों में वोटर हेतु मूलभूत सुविधाओं की पूरी तैयारी है।

गोपनीयता भंग करने पर होगी कार्रवाई-एसपी
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि 6 मई को ही पोलिंग पार्टी कॉलेज लाइवलीहुड  से रवाना होगी मतदान सामग्री वितरण के लिए मतदाता केंद्र के पास किसी प्रकार का शास्त्र एवं इलेक्ट्रॉनिक सहित मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा यदि किसी व्यक्ति के द्वारा मतदाता की गोपनीयता भंग करने की कोशिश करता है तो उस स्थिति में  प्रतिनिधित्व अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद कार्रवाई की जाएगी।                                 

वहीं लोकसभा चुनाव में दो चरणों में छत्तीसगढ़ 11 लोकसभा सीटों के चार सीटों का मतदान पूर्व में हो चुका है जबकि बाकी 7 सीटों पर 7 म?ई  को मतदान होना है परंतु लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news