बलरामपुर

नाली निर्माण विवाद, सीएमओ व पार्षद में मारपीट
04-May-2024 9:06 PM
नाली निर्माण विवाद, सीएमओ व पार्षद में मारपीट

पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज, पार्षद के आवेदन पर पुलिस कर रही जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 4 मई।
नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 04 में बन रहे नाली निर्माण का विवाद अब इतना तूल पकड़ लिया कि पार्षद व सीएमओ के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। 

ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 04 में बन रहे नाली निर्माण शुरू से ही विवाद में रहा है। नाली निर्माण और वहाँ निकाले गए मलबे के कारण पूर्व में भी वार्ड पार्षद एवं सीएमओ के बीच काफी विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। शनिवार की सुबह जब सीएमओ राजेश कुशवाहा और इंजीनियर मुकेश दुबे ने वार्ड क्रमांक 04 में बन रहे नाली के निरीक्षण में पहुँचे तो वहाँ पड़े मलबे को लेकर वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद पुरन चंद जायसवाल एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद देखते ही देखते पार्षद पुरन चंद जायसवाल एवं उसके पुत्र करण जायसवाल ने सीएमओ राजेश कुशवाहा के साथ मारपीट कर दी।

घटना के बाद सीएमओ राजेश कुशवाहा ने वार्ड क्रमांक 04 से कांग्रेस पार्षद पूरनचंद जायसवाल व उनके पुत्र करण जायसवाल पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाते हुए राजपुर पुलिस में शिकायत की है। सीएमओ ने राजपुर पुलिस से शिकायत करते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द दोनों पर कार्रवाई की जाए, अन्यथा नगर की साफ-सफाई, जल आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था किया जाना सम्भव नहीं होगा। जिससे आदर्श आचार संहिता एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 का कार्य प्रभावित हो सकती है।

वहीं इस घटना के बाद राजनीति गरमा गई एवं वार्ड पार्षद सहित अन्य दर्जनों स्थानीय लोगों ने राजपुर सीएमओ के खिलाफ भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वार्ड पार्षद पुरानचंद जायसवाल ने सीएमओ के खिलाफ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। 

उन्होंने सीएमओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके पुत्र करण जायसवाल को सीएमओ ने व्यक्तिगत गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारे बाप के कारण नाली नहीं बन पा रहा है। इसके बाद सीएमओ ने करण जायसवाल के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की। इस मारपीट में करण जायसवाल के बांई आंख पर चोट भी आई है। अपने पुत्र के साथ हुई इस घटना की जानकारी लगते ही पार्षद पुरानचंद जायसवाल मौके पर पहुंचे, जहां सीएमओ ने उन्हें भी गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। 

पार्षद पुरनचंद जायसवाल ने सीएमओ के खिलाफ एफआईआर करते हुए यथाशीघ्र कानूनी कार्रवाई करने का लिखित आवेदन दिया है।

गौरतलब है कि वार्ड कमांक 04 में नाली निर्माण कार्य ठेकेदार विकास कुमार गुप्ता के द्वारा बनाया जा रहा है। नाली निर्माण एवं वहां पर नाली से निकाले गए मालवे के कारण पिछले काफी समय से विवाद की स्थिति निर्मित है। पुलिस ने सीएमओ राजेश कुशवाहा का आवेदन पर वार्ड पार्षद पुरनचंद जायसवाल एवं करण जायसवाल के खिलाफ धारा 294 506 323 186 332 353 एवं 34 के तहत मामला कायम किया गया जबकि वार्ड पार्षद पुरन चंद जायसवाल के आवेदन पर जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news