बलरामपुर

एक परिवार की पांच पीढिय़ों ने एक साथ किया मतदान
07-May-2024 9:24 PM
एक परिवार की पांच पीढिय़ों ने एक साथ किया मतदान

लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों के बीच दिखा उत्साह का माहौल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 7 मई।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत तीसरे चरण में जिले में 7 मई को मतदान सम्पन्न हुआ। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान करने भारी उत्साह नजर आया। युवा, बुजुर्ग, पुरूष एवं महिलाओं के साथ दिव्यांग मतदाता मतदान के इस महापर्व में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिए तथा हर वर्ग के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधित मतदान केन्द्र पहुंच कर मतदान किया।

लोकसभा चुनई तिहार 2024 के तहत जिले में सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इसी कड़ी में लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने लोगों में ऐसा उत्साह भी देखने को मिला, जहां कई पीढिय़ां एक साथ मतदान केन्द्रों में मतदान करने पहुंचे। जिसमें विधानसभा 07-रामानुजगंज के ग्राम पंचायत ओबरी के मतदान केन्द्र सेमली 164 में बुजुर्ग मतदाता 95 वर्षीय लीला सिंह अपने पांचवीं पीढ़ी जो पहली बार मतदान कर रहे 18 वर्षीय अमन सिंह के साथ लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने एक साथ मतदान किया। 

उन्होंने बताया कि मतदान कर बहुत खुशी हो रही है। इस दौरान उन्होंने प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए किए गए सुविधाओं की भी प्रशंसा की। इसी प्रकार विधानसभा 06 प्रतापपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 70 में तीन पीढिय़ों ने एक साथ मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। विधानसभा 08-सामरी के शंकरगढ़ में भी मतदान केन्द्र में एक साथ दादी, मां एवं दो बेटियां ने मतदान करने आई। उनकी यह सहभागिता न केवल महिलाओं अपितु समाज के लिए भी प्रेरणा बनी। उनकी यह निष्ठा और सामाजिक सहयोग के माध्यम से समाज में विकास के लिए अग्रसर हो रही हैं। 

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग निरंतर प्रयासरत है, जहां 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई। गुलबस कमरो जिनकी उम्र 90 वर्ष है, जिन्होंने मतदान केंद्र में आकर मतदान किया। मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, आयोग द्वारा होम वोटिंग की सुविधा दी गई लेकिन इनका मतदान केन्द्र में पहुंच कर मतदान देने का निर्णय सराहनीय है। 

गुलबस कमरो जैसे कई बुजुर्ग माताओं ने मतदान कर संदेश दिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विधानसभा क्षेत्रों में बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में विशेष सुविधा प्रदान की गई है। 

बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर के साथ मतदाता मित्र लगाये गये हैं, जो मतदान कक्ष तक ले जाने में उनकी सहायता किये। जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्र में किये गये सुविधाओं के साथ बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया। अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक ओर ऐसे मतदाता भी जो संघर्ष कर मतदान करने के लिए आगे आये।

दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदाता रथ
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस को नि:शुल्क परिवहन (मतदाता रथ) की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। 

मतदाता रथ के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों पूर्व में चिन्हांकन किया गया था। उनको मतदान दिवस उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने के पश्चात् मतदान करने के बाद वापस उनके निवास स्थल तक पहुंचाया गया।  विधानसभा 07-रामानुजगंज के अंतर्गत मतदान केन्द्र 171 में मतदाता रथ का लाभ लेते हुए मतदान केन्द्र तक पहुंचे महेश्वर मिंज जिनकी आयु लगभग 80 वर्ष तथा कपिलदेव जो 80 वर्ष के हैं मतदान केन्द्र में मतदान करने थे, बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा की गई यह व्यवस्था बहुत ही अच्छी है। 

इस मतदाता रथ की वजह से हम अपने घरों से निकल कर मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान करने पाये, इसलिए हम जिला प्रशासन को धन्यवाद भी देते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news