बलरामपुर

लोकसभा निर्वाचन 2019 की तुलना में 3 फीसदी बढ़ा मतदान
08-May-2024 4:09 PM
लोकसभा निर्वाचन 2019 की तुलना में 3 फीसदी बढ़ा मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 8 मई। लोकसभा निर्वाचन 2024 में 07 मई 2024 को मतदान सम्पन्न हुआ था, जिसमें जिले में दर्ज कुल 05 लाख 64 हजार 386 मतदाताओं में से 04 लाख 55 हजार 827 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले के मतदान का प्रतिशत 80.77 रहा, जिसमें विधानसभा 06-प्रतापपुर के 144 मतदान केन्द्र में डाले गये मतों का प्रतिशत 79.97, विधानसभा 07-रामानुजगंज में डाले गये मतों का प्रतिशत 80.40 तथा विधानसभा 08-सामरी में डाले गये मतों का कुल प्रतिशत 81.57 है। लोकसभा निर्वाचन 2019 में जिले में मतदान का प्रतिशत 77.75 था, जबकि लोकसभा निर्वाचन 2024 में कुल मतदान 80.77 प्रतिशत रहा। अत: लोकसभा निर्वाचन 2019 की तुलना में लोकसभा निर्वाचन 2024 में कुल 3 प्रतिशत् अधिक मतदान हुआ है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी के कारण पिछले चुनाव की तुलना में वर्ष 2024 के चुनाव के मतदान प्रतिशत् में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के द्वारा जिले के सभी मतदाताओं, निर्वाचन की तैयारी हेतु नियुक्त समस्त नोडल अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी, प्रभारी अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सभी मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी, पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, बीएलओ, सफाई कर्मचारी, मितानिन, मनरेगा कर्मचारी, वाहन चालकों तथा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में सौंपे गये विभिन्न दायित्व के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी पूर्ण निष्ठा एवं कर्मठता से कार्य सम्पन्न करने की कामना की गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के जिले में संपादित किये गये कार्यों का सूचना आमजनों तक पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के जिला स्तरीय तथा खण्ड स्तरीय प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news