बिलासपुर

एलएचबी कोच के साथ चलने वाली ट्रेनों में दोनों तरफ सामान्य कोच लगेंगे
20-May-2024 3:59 PM
एलएचबी कोच के साथ चलने वाली ट्रेनों में दोनों तरफ सामान्य कोच लगेंगे

जनरल टिकट लेकर लंबा सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा लाभ

बिलासपुर, 20 मई। जनरल टिकट लेकर लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों का ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एलएचबी कोच वाली सभी ट्रेनों में कुछ दिनों के लिए दो सामान्य कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा सीमित अवधि के लिए लिए होगी।

कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस व बिलासपुर इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में दोनों ओर यह सुविधा 22 मई से शुरू हो जाएगी। बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस में 25 मई से यह सुविधा मिलेगी। बिलासपुर भगत की कोठी में 27 मई से बिलासपुर पटना एक्सप्रेस में 26 मई से, बिलासपुर एर्नाकुलम एक्सप्रेस में 27 मई से, बिलासपुर पुणे एक्सप्रेस में 30 मई से, बिलासपुर चेन्नई एक्सप्रेस में 2 जून से, दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस में 23 मई से, दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस (18207/08) में 23 मई से, दुर्ग ऊधमपुर एक्सप्रेस में 22 मई से, दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस में 24 मई से, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18213/14) में 26 मई से, दुर्ग   निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 23 मई से, रायपुर कोरबा रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में 22 मई से, दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस में 22 मई से, दुर्ग कानपुर बेतवा एक्सप्रेस में 26 मई से तता दुर्ग-शहीद कप्तान तुषार महाजन (ऊधमपुर एक्सप्रेस) में 28 मई से यह सुविधा दी जा रही है।  
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news