बिलासपुर

नीट का गलत पेपर सेट बांटने को लेकर दायर याचिका निराकृत
25-May-2024 2:08 PM
नीट का गलत पेपर सेट बांटने को लेकर दायर याचिका निराकृत

 हाईकोर्ट ने छात्रा का पक्ष सुनने का निर्देश दिया एनटीए की कमेटी को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 25 मई। राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (नीट) में बालोद जिले के अभ्यर्थियों को गलत पेपर सेट बांटने के मामले पर दायर याचिका हाईकोर्ट ने निराकृत कर दी है। सुनवाई के दौरान मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें याचिकाकर्ता का पक्ष भी सुना जाएगा।

ज्ञात हो कि नीट परीक्षा के लिए बालोद जिले मे सेंटर रखा गया था। यहां पर परीक्षा का जो सेट परीक्षार्थियों को दिया गया वह सही नहीं था। गलत सेट बांटे जाने की जानकारी मिलने के बाद सही सेट का वितरण किया गया। इसमें 50 मिनट का विलंब हो गया। सभी परीक्षार्थियों को देर से मिले, इसलिये उन्होंने केंद्राध्यक्ष से अतिरिक्त समय की मांग की लेकिन नहीं दिया गया। इसके चलते कई परीक्षार्थियों को प्रश्न हल करने चूक गए। इसे लेकर एक परीक्षार्थी लिपिका सोनबाई ने हाईकोर्ट में एनटीए के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसमें पर्याप्त अवसर देते हुए फिर से परीक्षा लेने की मांग की गई थी। शुक्रवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस पीपी साहू की बेंच के समक्ष एनटीए की ओर से जवाब दिया गया कि उक्त मामले की जांच के लिए एक कमेटी बना दी गई है, जिसका 10 दिन में जवाब आ जाएगा। इसमें याचिकाकर्ता का पक्ष भी लिया जाएगा। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता छात्रा को कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखने कहा है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news