बिलासपुर

समर कैंप पंख में बच्चों की प्रतिभा को मिल रही उड़ान
26-May-2024 1:48 PM
समर कैंप पंख में बच्चों की प्रतिभा को मिल रही उड़ान

ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति बच्चों से हुए रूबरू

बिलासपुर, 26 मई। स्कूली बच्चों के लिए आयोजित समर कैंप में उनकी रचनात्मक प्रतिभा को आगे लाने में मदद मिल रही है।

पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति वंश गोपाल सिंह ने केंप पहुंचकर छात्रों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन के संघर्ष आपको आगे बढ़ने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करते हैं। बच्चे अपने माता पिता और गुरुओं का सम्मान करें,दूसरों को सम्मान देकर हम अपने लिए भी सम्मान अर्जित करते हैं।

समर कैंप में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का प्रशिक्षण मनोज सनाड्य,कबाड़ से  जुगाड़ मनोज वैद्य, ओरेगामी का प्रशिक्षण उषा चंद्रा, श्वेता तिवारी ,निशा अवस्थी मिड ब्रेन एक्टिविटी विधि तिवारी हिंदी लेखन डॉ.रश्मि द्विवेदी, सहज योग प्रशिक्षक द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। शाम के सत्र में डॉ. रश्मि द्विवेदी काउंसर डीपीएस स्कूल बिलासपुर द्वारा बच्चों को हिन्दी लेखन के विषय में व रंगोली, पेंटिंग, स्केचिंग का प्रशिक्षण दिव्या कश्यप ने दिया। बॉलीवुड डांस  प्रशिक्षण  अंशुमान  ने  और कथक नृत्य प्रशिक्षण  जया हरगांवकर ने दिया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक संध्या में नृत्य और संगीत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। कैंप में शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक  आर पी आदित्य ,जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू, सहायक संचालक पी दासरथी,  अनिल तिवारी, रामेश्वर जायसवाल , डीएमसी अनुपमा राजवाड़े सहित  विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news