बिलासपुर

दिल्ली फ्लाइट की रुकी लगेज दो दिन बाद भी बिलासपुर नहीं पहुंची
30-May-2024 1:47 PM
दिल्ली फ्लाइट की रुकी लगेज दो दिन बाद भी बिलासपुर नहीं पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 30 मई। एलायंस एयर की सेवा लेने वाले बिलासपुर के यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली में छूटी गई उनकी लगेज दो दिन बाद भी बिलासपुर नहीं पहुंची है।

मालूम हो कि 28 मई को दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट यात्रियों को बिलासपुर लेकर तो आ गई लेकिन लगेज को वहीं छोड़ दिया। बिलासपुर में चेकआउट के समय जब यात्रियों को इसका पता चला तो उन्होंने खूब हंगामा मचाया था। एलायंस एयर ने गर्मी में सावधानी बरतने की वजह से लगेज को साथ नहीं लाने की बात कही थी। उन्हें बुधवार को लगेज पहुंच जाने और लौटा देने की बात कही गई थी लेकिन गुरुवार की दोपहर तक उनका लगेज दिल्ली से नहीं पहुंचा है। इससे यात्री खासे परेशान हैं। कई यात्रियों के कीमती व जरूरी सामान लगेज में रह गए हैं, जो अब तक उन्हें एलायंस एयर नहीं दिला पाई है।

मंगलवार को दिल्ली से बिलासपुर के लिए फ्लाइट 66 यात्रियों को लेकर तय समय पर उड़ान भरी और तय समय पर बिलासपुर पहुंच गई थी। जब यात्रियों ने लगेज की जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि उसे दिल्ली में ही छोड़ दिया गया है। गर्मी की वजह से फ्लाइट को अधिक लोड देने पर उड़ान भरने में समस्या हो सकती थी, इसलिये उसे वहीं छोड़ दिया गया है।

फ्लाइट में बिलासपुर के अलावा कोरबा, अंबिकापुर, रायगढ़ आदि के यात्री भी थे। लगेज के लिए कई यात्रियों को रात में बिलासपुर में ही अपने खर्च पर रुकना पड़ा। कई यात्री वापस लौट चुके हैं और लगातार चकरभाठा एयरपोर्ट प्रबंधन से अपने लगेज की जानकारी मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें साफ नहीं बताया जा रहा है कि लगेज कब बिलासपुर पहुंचेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news