बिलासपुर

शिक्षक से चार लाख, छात्रा से 2.40 लाख की ऑनलाइन ठगी
07-Jun-2024 1:18 PM
शिक्षक से चार लाख, छात्रा से 2.40 लाख की ऑनलाइन ठगी

दोनों ने आरोपियों के झांसे में आकर अनजान लिंक किए थे डाउनलोड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 जून। जीपीएम जिले के एक शिक्षक से कर्ज की राशि का भुगतान करने का झांसा देकर 4 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। वहीं बिलासपुर जिले में बीएड की एक छात्रा भी 2.4 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई।

गौरेला निवासी सहायक शिक्षक पीयूष विश्वकर्मा के पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिसमें एक लिंक दिया गया था। उसी नंबर से एक व्यक्ति ने फोन किया, जिसके पास शिक्षक के खातों की व्यक्तिगत जानकारी थी। अनजान व्यक्ति ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि आपके नाम बैंक का कर्ज है। इसकी रकम एसबीआई के खाते से कटकर जमा होती है। आपके क्रेडिट कार्ड से कर्ज का भुगतान आज ही करना जरूरी है, क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक अब इंडसइंड बैंक से कनेक्ट हो गया है। इसके लिए भेजे गए लिंक को डाउनलोड करें। शिक्षक ने क्रेडिट कार्ड और ऋण की जानकारी सही बताने के कारण फोन करने वाले पर भरोसा कर लिया और बताए गए लिंक को डाउनलोड कर लिया। डाउनलोड करते ही फोन हैक हो गया और उसके फोन कॉल फारवर्ड मोड में आ गया। इसके बाद ठग ने 4 लाख 5 हजार रुपये पंजाब नेशनल बैंक के किसी खाते में ट्रांसफर कर लिए। शिक्षक की शिकायत पर साइबर सेल जीपीएम ने एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है।

इधर बिलासपुर के जबड़ापारा निवासी बीएड छात्रा कुसुम दीवान के पास 31 मई को एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने वर्क फ्रॉम होम स पैसे कमाने का लालच दिया। छात्रा ने हामी भर दी तो उसे गूगल मैप पर टास्क पूरा करने कहा गया। इसके लिए छात्रा को उसने टेलीग्राम पर एक लिंक शेयर कर उसे डाउनलोड कराया गया। फिर उसे क्रिप्टो करंसी के नाम पर बनी एक फर्जी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया। इसमें छात्रा ने ठग के कहने पर 1000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया, जिसमें से 300 रुपये उसके खाते में वापस आ गए। बाद में उसके अकाउंट में टास्क पूरा करने पर 7000 रुपये आ गए। इसके बाद क्रिप्टो करंसी के वेबसाइट पर छात्रा की आईडी लॉक कर दी गई। आईडी को फिर से एक्टिव करने के लिए छात्रा से बार-बार पैसे मांगे गए। ठग के झांसे में आकर उसने 2 लाख 40 हजार रुपये अलग-अलग खाते में डाल दिए। सरकंडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज मामला साइबर सेल को सौंपा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news