बिलासपुर

बार के बाहर हाईवे पर देर रात हंगामा, तीन पर कार्रवाई
16-Jun-2024 2:43 PM
बार के बाहर हाईवे पर देर रात हंगामा, तीन पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 16 जून। होटल पेट्रिशियन के इलूम बार में शराब सेवन करने के बाद सामने हाईवे पर हंगामा करने वाले युवक युवतियों के मामले में पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है। साथ ही बार के मैनेजर को समय पर बार बंद करने और महिला स्टाफ रखने का निर्देश दिया गया है।

शराब सेवन कर इलूम बार के बाहर आपस में शराब के नशे में धुत होकर आपस में झगड़ा कर रहे युवक युवतियों का वीडियो 10 जून को वायरल हुआ था।। पुलिस ने जांच में पाया कि होटल पेट्रिशियन के बार में महिला स्टाफ नहीं है। मौके पर महिला ग्राहकों के बीच वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी। मैनेजर ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अनुसार इलूम बार में शराब सेवन करने आने वाली बुलबुल साहू, मुस्कान साहू, हिमांशु साहू, नेहा सूर्या व विनय ठाकुर तथा कुछ अन्य लोगों के बीच झूमा झटकी हुई थी। जिस पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया है । विवेचना की जा रही है। इलूम बार से निकले महिला पुरूषो के मध्य भी गुंबर पेट्रोल पंप के पास शराब सेवन कर आपसी विवाद हुआ था। इस मामले में अमर आनंद, शैलेंद्र शर्मा व आकाश निर्मलकर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

बिलासपुर पुलिस ने बार संचालकों व उनके मैनेजरों को हिदायत दी है कि बार निर्धारित समय से पूर्व बंद करें एवं बार के भीतर महिला ग्राहकों से कोई गलत व्यवहार न हो। बार में महिला स्टाफ की नियुक्ति करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news