बेमेतरा

भू-अर्जन और राजस्व संबंधी सभी कार्य 15 दिन में कराएं पूर्ण - कलेक्टर
16-Jun-2024 9:57 PM
भू-अर्जन और राजस्व संबंधी सभी कार्य 15 दिन में कराएं पूर्ण - कलेक्टर

बेमेतरा, 16 जून। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्टोरेट के दिशा सभकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज एवं तहसीलवार कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भू- अर्जन, मुआवजा भुगतान, राजस्व प्रकरण, आयुक्त कार्यालय से मिले आवेदन, कलेक्टर जनदर्शन, पोर्टल से मिले आवेदनों की भी समीक्षा की।

 उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को सुने एवं निदान भी करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का सत्यापन करें उनके द्वारा दी जाने वाली राशि को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों का सीधा संबंध किसानों से होती है। उन्होंने किसानों की लंबित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये।

 उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण में बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता का परिचय देते निर्धारित समय में राजस्व प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर शर्मा ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए परिसीमन की चर्चा की और तहसीलदारों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि आम जनता के साथ कुशल व्यवहार रखें और सहानुभूति पूर्वक उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करें। अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकरण को लंबित न रखें।

 कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को समय-समय पर फील्ड में जाकर आम जनता के साथ भेंट मुलाकात करने और उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही यथोचित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधीश ने कहा कि प्रकरणों की सुनवाई के लिए आम जनता व किसानों को राजस्व न्यायलय आना होता है, ऐसे प्रकरण की सुनवाई में हितग्राही को सुनने का पूरा मौका दें। एक ही प्रकरण की सुनवाई के लिए बार-बार राजस्व न्यायलय न बुलाया जाए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news