बेमेतरा

कंडरका स्कूल की शिक्षिका बच्चों को सीखा रही है जापानी भाषा
17-Jun-2024 4:44 PM
कंडरका स्कूल की शिक्षिका बच्चों को सीखा रही है जापानी भाषा

 पुस्तक का विमोचन राज्यपाल रमेश बैस ने किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 जून।  नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बहु भाषावाद पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्यालय के बच्चों को अलग-अलग प्रदेश की भाषाओं को सिखाया जा रहा है, साथ ही वहां की संस्कृति से बच्चों को अवगत कराया जा रहा है।

बेरला विकासखंड के कंडरका स्कूल की शिक्षिका केंवरा सेन बच्चों को जापानी भाषा सीखा रही है और बच्चे भी बहुत ही उत्साह पूर्वक जापानी भाषा को सीखा रहे हैं। पहले स्वयं अंतरराष्ट्रीय जापानी भाषा सीखकर बच्चों को जापानी भाषा सीखाने वाली हमारे छत्तीसगढ़ की पहली शिक्षिका है।

उनकी लिखी हुई पहली पुस्तक किहोन तेकि ना निहोंगों (बेसिक जापानी भाषा का पुस्तक) का विमोचन महाराष्ट्र राज्य के अन्तर्गत लोनावला में वेध समेलन के दौरान हुआ। शिक्षिका केंवरा सेन ने बताया कि इसके मुय अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस थे। सुनील मिश्रा और निलेश घुगे इन दोनों की सहायता से मेरी पहली पुस्तक (बेसिक जापानी भाषा) किहोन तेकि ना निहोंगों जो मेरे द्वारा लिखी गई है उनका विमोचन हुआ।

कंडरका में 20 बच्चें जापानी भाषा सीख रहे हैं। शिक्षिका केंवरा सेन के इस अनुकरणीय कार्य पर बेरला बीईओ जयप्रकाश करमाकर, बीआरसी बेरला खोमलाल साहू, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अधेश उइके, नारायण ठाकुर, लव साहू, ताकेश्वर साहू, राजेन्द्र झा प्राचार्य, प्रहलाद कुमार टिकरिहा प्रधान पाठक ने हर्ष व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news