बेमेतरा

सेमरिया में फैला डायरिया, 6 बच्चे व 1 युवती अस्पताल में भर्ती
18-Jun-2024 3:26 PM
सेमरिया में फैला डायरिया, 6 बच्चे व 1 युवती अस्पताल में भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 जून। ग्राम सेमरिया में डायरिया पीडि़त 6 बच्चे व एक युवती समेत 7 ग्रामीणों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वास्थ विभाग द्वारा गांव में दवा का छिडक़ाव व क्लोरिन दवा का वितरण किया गया है। जानकारी के अनुसार खंडसरा पीएचसी के अधिन आने वाले ग्राम सेमरिया में दूषित पानी पीने से बीमार पडऩे के बाद 3 बच्चों को सरकारी अस्पताल खंडसरा में भर्ती किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बेमेतरा रेफर किया गया।

तीनों बच्चों का उपचार जारी है। बताया गया कि गांव के पुराना पारा में रविवार को उल्टी दस्त होने पर कई लोग बीमार पड़े थे। रविवार को एक बच्ची टाल्या साहू 3 साल को उपचार के लिए खंडसरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे बेमेतरा रेफर किया गया है। इसके अलावा गौरव साहू व चांदनी का उपचार जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं आराधना साहू, गोमिता साहू, राजू साहू व शत्रुहन साहू को जिला अस्तपाल बेमेतरा में भर्ती किया गया है। इनका उपचार जारी है। गांव के 7 ग्रामीण डायरिया पीडि़त मिले हैं जिसमें 6 बच्चे व 1 युवती है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लगाया शिविर

ग्राम सेमरिया विकासखंड बेमेतरा में स्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर बीपीएम पंकज आडिल चिकित्सकीय स्टाफ के साथ डायरिया प्रभावित मोहल्ला में घर-घर भ्रमण किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक घर में क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया। जिन घरों में कुआ है वहां पर ब्लीचिंग पाउडर डालकर ट्रीटमेंट किया गया। सार्वजनिक बोर को भी शाम के समय ट्रीटमेंट करने के लिए सलाह दिया गया है। सोमवार को सीएचएमओ डॉ. एसआर चुरेन्द्र भी ग्राम सेमरिया पहुंचे।

पलट कर नहीं आए पीएचई वाले

जानकारी के अनुसार गांव में फैले डायरिया की वजह पेयजल सप्लाई लाइन में लिकेज होना बताया जा रहा है। इससे 15 दिन पूर्व भी गांव के 20 व्यक्ति डायरिया पीडि़त थे। पखवाड़े भर में दो बार डायरिया का प्रकोप होने के बाद भी आज तक जिम्मेदार पीएचई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गांव में देखने तक नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने बताया गर्मी के पूर्व पीएचई विभाग ने पेयजल की सुविधा को सुधारने का भी प्रयास नहीं किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news