बेमेतरा

राशन दुकान से 4.50 लाख के चावल व शक्कर चोरी
19-Jun-2024 3:25 PM
राशन दुकान से 4.50 लाख के चावल व शक्कर चोरी

 दुकानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश पर नहीं हो रहा अमल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 जून।  जिले के राशन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। सप्ताह भर के दौरान ग्राम किरतपुर, शहर के वार्ड 21 व ग्राम जामगांव में दुकानों में लाखों का चावल शक्कर चोरों ने पार कर दिया। राशन चोरी होने के बाद संबंधित दुकानों में राशन वितरण का कार्य प्रभावित हुआ है। इससे पूर्व जिला मुख्यालय के वार्ड 13 में संचालित राशन दुकान में चोरों निशाना बनाया था, जिनके आरोपी आज तक नहीं पकड़े गए है।

जानकारी हो कि 10 से लेकर 16 जून के दौरान शहर के एक राशन दुकान व बेरला ब्लॉक के ग्राम किरीतपुर व जामगांव में संचालित राशन दुकान का ताला तोडक़र आरोपियों ने करीब 348 क्विंटल चावल व 5 क्विंटल से अधिक शक्कर समेत दोनों तरह का राशन पार कर दिया। दुकानों में हुई चोरी की वजह से संबंधित दुकानों के राशन कार्डधारियों को राशन वितरण का काम प्रभावित हुआ है।

सभी चोरियां रात में हुईं, लोगों

को सुबह पता चला

चोरों ने सभी वारदात को रात में अंजाम दिया है, जिसमें बेरला ब्लॉक के ग्राम किरीतपुर में बीते 10 जून की रात चोरों ने दुकान का ताला तोडक़र दुकान में रखे 80 क्विंटल चावल व 250 किलो शक्कर चोरी कर लिया। इसी तरह जिला मुख्यालय के अंदर वार्ड 21 में संचालित राशन दुकान में शनिवार की रात में अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। समिति के सदस्यों ने बताया कि उनके दुकान से करीब 4 लाख 50 हजार का राशन चोरी हुआ है, जिसमें 200 बोरा चावल व शक्कर शामिल है। वहीं 17-18 जून की मध्य रात्रि में बेरला ब्लॉक के ग्राम जामगांव में अज्ञात चोरों ने 68 बोरा चावल व 2 बोरी शक्कर की चोरी कर ली।

आमतौर पर बाजार में चावल की दर 30 रूपया प्रति किलो व शक्कर का दाम प्रति 40 रुपया है, जिसे देखते हुए जिले में चोरी किए गए राशन के दाम 10 लाख से अधिक का होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

आशंका जताई जा रही है कि इतनी अधिक मात्रा में चोरी किए राशन के परिवहन में चार पहिया वाहन का उपयोग किया गया होगा। राशन दुकानों में हुई चोरी को लेकर बेरला खाद्य निरीक्षक ज्योति साहू ने बताया कि उन्हें दोनों दुकानों में हुई चोरी की जानकारी मिली है। वहीं बेमेतरा प्रभारी धर्मवीर शर्मा ने बताया कि दुकान में हुई चोरी की जानकारी समिति के सदस्य ने दी है।

शहर में हुई चोरी के मामले मे फुटेज खंगालने की जरूरत

शहर के वार्ड 21 में बीते दिनों हुई चोरी की वारदात की तफ्तीश के लिए दुकान के आसपास व सडक़ किनारे दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज खंगालने की जरूरत है। दुकान संचालक ने बताया कि इससे पूर्व भी इस दुकान में राशन की चोरी हो चुकी है।

सुरक्षा के लिए सीसीटीवी

कैमरा लगाने के आदेश

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित राशन दुकानों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश हैं। दो साल पहले जारी आदेश के बाद से जिले के शहरी क्षेत्र में शामिल शहर के सभी 14 राशन दुकानों, साजा, साजा, परपोड़ी, देवकर, थानखम्हरिया, नवागढ़, मारो व बेरला निकायों में संचालित 14 दुकानों व ग्रामीण क्षेत्र में शामिल बेमेतरा, बेरला, साजा व नवागढ़ जनपद के ग्राम पंचायतों मे संचालित 430 राशन दुकानों समेत कुल 458 राशन दुकानों में से कितने दुकानों कैमरा लगा हुआ है और कितने में नहीं, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है। बहरहाल जिले में 7 दिन के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में संचालित 3 राशन दुकानों का ताला तोडक़र सैकड़ों बोरा चावल की चोरी कर ली गई, जिसे देखते हुए जिले में संचालित राशन दुकानों की सुरक्षा व निगरानी के लिए कड़े कदम उठाए जाने जरूरी हो गए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news