बेमेतरा

अलग-अलग सडक़ हादसों में दो सगे भाईयों सहित 4 मौतें
20-Jun-2024 3:51 PM
अलग-अलग सडक़ हादसों में दो सगे भाईयों सहित 4 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 जून। बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब लोलेसरा, चोरभ_ी बायपास में ग्राम बावामोहतरा में आवला बाड़ी के करीब बाइक सवार दो युवक अज्ञात वाहन से टकरा गए, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोट लगी थी। हादसे के बाद लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों युवकों की मौत होने की पुष्टि डॉक्टरों ने कर दी।

हादसे के बाद एक युवक की पहचान उसके जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर बिरेन्द्र कुमार सतनामी ग्राम जैतपुरी पटुवा कवर्धा जिले के निवासी के तौर पर की गई। वहीं साथी युवक संजय कुमार पात्रे ग्राम महली कुंडा जिला कबीरधाम की पहचान देर से हुई।

बताया गया कि दोनों मृतक जीजा साले थे। दोनों बाइक से कवर्धा से रायपुर जाने के लिए रवाना हुए थे कि सडक़ हादसे के शिकार हो गए। सूचना मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। युवकों की पहचान करने के बाद थाना पहुंचकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया।

दो दिन में दो सडक़

 हादसों में 3 मौतें

सिटी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार को अलग-अलग दो सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हुई। मंगलवार को हुई दुर्घटना में मृतक खेमूूलाल साहू ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसकी वजह से उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई। वहीं बुधवार को हुए हादसे में भी इसी तरह की लापरवाही होने की बात सामने आई है।

हाइवा की चपेट में आने से घायल हुए माता-पिता

थान खहरिया के ग्राम गुवारा में हाइवा की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों के माता-पिता भी घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। दो सगे भाइयों की अकाल मौत के बाद नगर के वार्ड-1 में शोक की लहर है।

घटना की खबर मिलते ही डीएसपी कौशल्या साहू, एसडीएम रघुबीर रात्रे, तहसीलदार प्रकाश यादव, नायब तहसीलदार मोरध्वज साहू तथा थाना प्रभारी राकेश साहू घटना स्थल पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के बाद उचित मुआवजे को लेकर परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। वहीं मोहल्लेवासी भी शवगार के पास मुआवजा देने की मांग करते रहे। तभी अधिकारियों की समझाइश के बाद एसडीएम ने पीडि़त के परिजनों को 20 हजार रुपए की नकद मुआवजा राशि दी। तब जाकर परिजनों ने शव लिया।

इस हादसे से लोग सहम गये हैं। ज्ञात हो कि नगर के वार्ड-1 निवासी अनिल दिवाकर अपनी पत्नी चांदनी दिवाकर के साथ पारिवारिक काम से मोटर साइकिल से ग्राम केशडबरी जा रहे थे। तभी साजा रोड स्थित ग्राम गुवारा के पास हाइवा चालक की लापरवाही से मोटर साइकिल सवार चपेट में आ गए, जिसमें सवार दो सगे भाई युयांश दिवाकर पिता अनिल दिवाकर उम्र 3 वर्ष तथा क्रियांश पिता अनिल दिवाकर उम्र 2 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पिता अनिल दिवाकर उम्र 36 वर्ष तथा माता चांदनी बाई हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों को थान खहरिया में प्राथमिक उपचार के बाद कवर्धा भेजा गया। घटना के बाद वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी राकेश साहू दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मृतकों व घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीरता को देखते हुए कवर्धा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्ध 304 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पहली बार शवागार में स्वास्थ्य विभाग ने साजा से स्वीपर तथा इंस्ट्रूमेंट की सुविधा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news