बेमेतरा

141 हितग्राहियों के शौचालय की राशि सरपंच और पति ने निकाली, जांच में दोषी, 25 से भूख हड़ताल की दी चेतावनी
21-Jun-2024 1:41 PM
141 हितग्राहियों के शौचालय की राशि सरपंच और पति ने निकाली, जांच में दोषी, 25 से भूख हड़ताल की दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 जून। साजा जनपद क्षेत्र के ग्राम टेढ़ी पंचायत में शौचालय बनाने के लिए जारी राशि को निकालने के मामले में जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर असंतोष जताया है। दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्राम पंचायत के रहवासियों ने एसडीएम साजा को ज्ञापन सौंपा है।

सौंपे गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने 24 जून तक कार्रवाई नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देने की बात कही है। एसडीएम साजा से शिकायत करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बने शौचालय के लिए एसबीएम मद से 12-12 हजार रूपया ग्रामीणों के लिए जारी किया गया था जिसे सरपंच व उसके पति द्वारा निकाले जाने की जांच में सामने आ चुकी है। गांव के 141 हितग्राहियों का करीब 16 लाख रूपये का गफलत किये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।

सीईओ जनपद पंचायत साजा द्वारा की गई जांच के बाद की रिर्पोट की कापी ग्रामीणों ने प्रस्तुत की है। जांच में गबन किये जाने का मामला सामने आने के बाद भी कार्रवाई नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने एसडीएम साजा को ज्ञापन देकर 24 जून तक कार्रवाई नहीं होने पर 25 जून से भूख हड़ताल में बैठने की बात कही है। शिकायत करने वालों में रामअवतार वर्मा, रमेश वर्मा, चुरामन, लक्ष्मण, भागवत, राकेश, नीलू सिंह वर्मा, तोसू राम वर्मा, चुरावन वर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news