बेमेतरा

तीन बोरियों में मिला मृतक का शव, लूटपाट की नियत से चाकू से हमला, उपचार के दौरान मौत
21-Jun-2024 2:36 PM
तीन बोरियों में मिला मृतक का शव, लूटपाट की  नियत से चाकू से हमला, उपचार के दौरान मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 जून।  जिले के दो थाना क्षेत्र में दो शख्स की हत्या कर दी गई। नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम अमलडीहा में मुंगेली जिला निवासी मेहत्तर जगत की हत्या भाटापारा जाते समय बाइक सवार आरोपियों ने लूट की नियत से चाकू से मारकर हत्या कर दी। वहीं बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम सिवार में 44 साल के मोतीराम साहू का शव तीन अलग-अलग बोरियों में मिला है। साहू की मौत को पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान रही है। बताया गया कि मृतक कुछ दिनों से लापता था।

जानकारी हो कि नांदघाट थाना क्षेत्र के मारो चौकी में शिवनाथ नदी सेमरिया घाट ग्राम अमलडीहा में 17-18 जून की रात मृतक महेतरू जगत उम्र 55 साल पिता मयाराम हरदीडीह निवासी अपने बेटे राघवेन्द्र व दूजराम के साथ अपने गांव हरदीडीह से भाटापारा देर रात बाइक से जा रहा था कि अमलडीहा में सेमरिया घाट के पास बाइक में सवार लोगों ने महेतरू व अन्य लोगों से लूटपाट का प्रयास किया, जिसमें सफल नहीं होने पर बाइक सवार अज्ञात आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से महेतरू पर वार किया और फरार हो गए, जिसके बाद उसके साथ आए उसके बेटे व साथी ने उसे भाटापारा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

बताया गया कि मृतक ने अपने गांव से धान बेचने के लिए ट्रैक्टर में चावल भरकर भाटापारा मंडी भिजवाया था, जिसके पीछे-पीछे वह बाइक से जा रहा था। लूटपाट का अधेड़ की हत्या करने की सूचना मिलने पर भाटापारा की पुलिस ने पंचानामा कर सरकारी अस्पताल में पीएम कराया, जिसके बाद भाटापारा पुलिस ने जीरो में प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण की फाइल मारो चौकी आने के बाद नांदघाट थाना में महेतरू की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 341, 397, 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी क्षत्रिय ने बताया कि हत्या के आरोपियों की तालाश बेमेतरा व भाटापारा जिला की पुलिस टीम कर रही है।

मृतक की पहचान सोशल मीडिया से हुई

अज्ञात शव मिलने के बाद मृतक की पतासाजी के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। मृतक को फोटो शेयर किया गया, जिसे देखकर मृतक के परिजनों ने पहचान की। मृतक बोरखनन के लिए मशीन उपलब्ध कराने का काम करता था। बहरहाल एक दिन में हत्या के दो मामले सामने आने के बाद दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस विवेचना में सक्रियता से जुट गई है।

सांकरा निवासी का शव तीन बोरियों में भरा मिला

बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम सिवार के नाले में एक व्यक्ति का शव गुरूवार को तीन अलग बोरियों में भरा हुआ मिला। अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद एसपी रामकृष्ण साहू व एसडीओपी तेजराम पटेल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान ग्राम सांकरा निवासी मोतीराम साहू उम्र 44 साल के तौर पर की गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी बेरला थाना पहुंचे। पटेल ने बताया कि मृतक का शव तीन अलग-अलग बोरियों में भरा हुआ था, जिसे देखते हुए प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला नजर आ रहा है। पुलिस द्वारा जांच तेज कर दी गई है। प्रकरण की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है। बताया गया कि मृतक बिते 3 दिन से लापता था। मामले की जांच के लिए एसपी साहू, एसडीओपी तेजराम पटेल ने निर्देश दिए हैं। जांच में फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।  शव का गुरुवार शाम तक पीएम नहीं हो पाया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news