बेमेतरा

यात्री बस पलटी, कंडेक्टर की मौत, 7 घायल
21-Jun-2024 2:38 PM
यात्री बस पलटी, कंडेक्टर की मौत, 7 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 जून।  चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम भद्रराली मार्ग में गुरूवार की सुबह 9 बजे के करीब नवागढ़ जा रही यात्रीबस स्टेयरिंग फेल होने से सडक़ किनारे जाकर पलट गई। बस के पलटने से वाहन के कंडेक्टर संतोष यादव का इसके नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार दो बच्चों समेत 7 सवारी घायल हुए है।

घायलों में से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद से बस चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ भाटापारा मार्ग में गुरूवार को सुबह 9 बजे के करीब नवागढ़ जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सडक़ से उतर कर पलट गई जिससे बस का परिचालक संतोष यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गयी। वही बस में सवार 2 बच्चे समेत 7 यात्री घायल हुए। घायलों में अमरजीत लालदेव (35) के हाथ में गंभीर चोट पहुंची है जिसे पहले 108 वाहन से नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल बेमेतरा रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों में सुकवारो बाई ग्राम हडबंधा, मनमोहन कोशले चरगंवा, रेखा भारती बाराडेरा, जगत राम निषाद मउ, शिवकली निषाद ग्राम कोलिंहा 25 साल, शिवम निषाद 3 साल व गोपाल निषाद 2 साल को चोट पहुंची है, जिन्हें उपचार के लिए नवागढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना में मां शिवकली व उसके दोनों बेटे शिवम निषाद व गोपाल दोनों घायल हुए है। पुलिस ने मामले में रिपोर्टकर्ता की सूचना पर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा करने के बाद पीएम कराया गया है इसके बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

108 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया

हादसे के बाद लोगों ने 108 वाहन को सूचना दी जिसके बाद काल सेंटर से सूचना मिलने के बाद संबलपुर व नांदघाट की 108 के दो वाहन के साथ टीम मौके पर पहुंची थी। टीम द्वार बस में सवार सभी घायलो को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल मनमोहन को डॉक्टर की सलाह पर इमरजेंसी उपचार के साथ अस्पताल पहुंचाया गया था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news