धमतरी

योग मानव को निरोग व स्वस्थ बनाता है -रामटेके
22-Jun-2024 4:01 PM
योग मानव को निरोग व स्वस्थ बनाता है -रामटेके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर. जगदले के निर्देशानुसार शा.उ.मा.विद्यालय भोथली में योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्राचार्य एस रामटेके ने कहा कि मानसिक व शारीरिक विकास में योग रामबाण हैं। योग मानव को स्वस्थ व निरोग रखता है।

विद्यालय में लक्ष्मी नाथ शांडिल्य व्याख्याता द्वारा योग के लाभ सावधानियां एवं नियमों की जानकारी दी गई तथा प्रयोगात्मक रूप से करके सभी को सिखाया गया एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी बच्चों से पूछा गया शीर्षासन, पद्मासन, हस्तपादआसन, भुजंगासन, कपालभाती मंडूकासन वृक्षासन ताड़ासन सूर्य नमस्कार  आदि आसनों के बारे में विस्तार से बताया गया।

गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता ने कहा कि अभ्यास से हम अपने स्वास, प्राण और हृदय से जुड़ते हैं फिर शरीर मन और चित्त से जुड़ जाते हैं, जो जिंदगी को सुखी व आनंदमय बनाने मे योग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण राकेश साहू ,रामशरण मिश्रा  गोविंद सिन्हा, विनोद ध्रुव, उमाकांत साहू, संतोष सेन, कुशाग्र साहू, मंजूषा साहू व्याख्याता, रेखा देहारी, रेणुका ध्रुव,  स्वाती सोरी, लखन्तीन, दीपा साहू, टामिन, उमेश्वरी, वर्षा तथा स्काउट गाइड के छात्र व छात्राएं व रासेयो  स्वयंसेवक एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news