धमतरी

कुरुद में दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा शुरू
27-Sep-2024 6:36 PM
कुरुद में दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 सितंबर। धमतरी जिला राजस्व विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन हैण्डबाल में जेवरा दीपका की धाकड़ टीम को महासमुंद ने 11-3 के भारी अंतर से हरा दिया। दुसरा मैच बिलासपुर और रायगढ़ के बीच जारी है। फुटबॉल में धमतरी ने भरदा को हराया। कांकेर और रायपुर के बीच मुकाबला हो रहा है।   

अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम कुरुद में 27 सितम्बर से जिला की संवेदनशील कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर नयाब तहसीलदार ज्योति सिंह की देखरेख में आयोजित इस खेल स्पर्धा में प्रदेश भर की हैंडबाल -फुटबॉल -बास्केटबॉल -पीकल बॉल -लॉन टेनिस और रनिंग की टीम हिस्सा ले रही है, जिसमें 27 सितम्बर को स्टेट लेवल सीनियर हैंड बाल में कवर्धा, दुर्ग, रायपुर, आरंग, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी, कुरुद, रायगढ़ राजनांदगांव, भोपाल, गेवरा -दीपिका- कोरबा की टीम्स अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करेंगी। शुक्रवार सुबह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं खिलाड़ी भूपेंद्र चन्दाकर, पीकल बाल प्रशिक्षक रूपेंद्र सिंह चौहान, इंटरनेशनल प्लेयर ज्योति सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टास उछाल कर खेल का शुभारंभ किया। बताया गया है कि इस स्टेट लेवल टूर्नामेंट मे प्रदेश भर की टीम हैंड बाल और फुटबॉल मैचों मे अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी, जिसमें विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय लॉन टेनिस, बास्केट बाल के इंटर नेशनल ट्रैनर मौजूद रहेंगे।

28 सितम्बर को प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक अजय चन्दकर, कलेक्टर नम्रता गांधी बतौर अतिथि शामिल होगें। दूसरे दिन फुटबॉल टूर्नामेंट में  कुरुद, धमतरी, रायपुर, कांकेर, अभनपुर, बिलासपुर, भिलाई, नगरी, चिरमिरी के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news