धमतरी

अस्पताल में 2 नर्सों से दुव्र्यवहार, कोलकाता कांड की तरह घटना को अंजाम देने की धमकी
27-Sep-2024 2:36 PM
अस्पताल में 2 नर्सों से दुव्र्यवहार, कोलकाता कांड की तरह घटना को अंजाम देने की धमकी

 नगरी थाने में शिकायत, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 27 सितंबर।  सिविल अस्पताल नगरी में इलाज कराने आए 5 से 7 युवकों द्वारा नर्सों से दुव्र्यवहार करने का मामला सामने आया है। युवकों ने कोलकाता कांड की तरह घटना को अंजाम देने की धमकी देकर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। तोडफ़ोड़ कर स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाया। मारने की धमकी भी दी। घटना से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मचारी नगरी थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। साथ ही चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन होगा।

नगरी थाने के टीआई शरद ताम्रकर ने बताया कि यह घटना 25 सितंबर की रात करीब 11 बजे की है। 5 से 7 युवक इलाज कराने सिविल अस्पताल आए थे। यहां उपचार कराने के बाद युवकों ने 2 नर्सों को घेर लिया और दुव्र्यवहार किया। साथ ही कोलकाता कांड की तरह घटना को अंजाम देने की धमकी दी, जिससे नर्स भयभीत हैं।

युवकों की दबंगई से अस्पताल में मौजूद अन्य महिला कर्मचारी भी डरी हुई है। नर्सों को धमकी देने के बाद युवकों ने अस्पताल के इंजेक्शन, दवाइयां समेत कई सामग्रियों को तोडक़र नुकसान पहुंचाया है।

कैमरा को मोडक़र घटना को अंजाम दिया

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि युवकों ने आपातकालीन रूम से वैक्सीन व दवाइयां निकालकर बरामदे में फेंका। लाइट तोड़ा। युवकों ने सिविल अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी मोड़ दिया था।

 सिविल अस्पताल नगरी के बीएमओ डॉ. अरूण नेताम ने बताया कि अस्पताल में 25 सितंबर की रात 5 से 7 युवक अस्पताल पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात रही 2 स्टाफ नर्सों को घेरकर दुर्व्यवहार किया है। शिकायत थाने में हुई है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अस्पताल में पुलिस चौकी खोलने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news